उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाईचारे की मिसाल, अयोध्या में मंदिर के भीतर इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया गया

Google Oneindia News

लखनऊ। रमजान के पाक माह में एक बार फिर से हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली है। हमेशा ही विवादों में जुड़ा रहने वाला शहर अयोध्या इस बार अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के लिए चर्चा में है। यहां धार्मिक सौहार्द को बरकरार रखने के लिए रमजान के पाक माह में सरयू कुंज स्थित 500 साल पुराने मंदिर में रोज इफ्तार का आयोजन किया गया है। यह मंदिर रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के पास स्थित है, जहां रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया।

iftar

इफ्तार के दौरान केवल आम लोगों को ही यहां बुलाया गया था, किसी भी राजनीतिक व्यक्ति या वीआईपी को यहां न्योता नहीं दिया गया था। सूरज कुंज के महंत जुगल किशोर शरण शास्त्री ने बताया कि इस आयोजन के जरिए हम लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि इसके पीछे हमारी कोई राजनीतिक मंशा नही हैं, बल्कि हम दुनिया को शांति का संदेश देना चाहते हैं। आपको बता दें मंदिर के भीतर राम, सीता और ब्रम्हा की मूर्ति है। इफ्तार के दौरान साधुओं ने अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी के लड्डुओं का वितरण किया।

यही नहीं इफ्तार से पहले मगरिब की नमाज भी मंदिर परिसर में कराईी गई। इससे पहले मंदिर के भीबतर सांप्रदायिकता के खिलाफ एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया था। सेमिनार में कॉलेज के तमाम छात्रों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में लोगों ने शपथ ली थी कि वह सांप्रदायिक तनाव को कम करने के लिए काम करेंगे। मंदिर के भीतर रोजा इफ्तार के बारे में एक पंडित ने बताया कि हमारा मानना है कि दोनों समुदायों के बीच दूरियां कम होनी चाहिए। रोजा के जरिए दोनों समुदायों को करीब लाने का अच्छा मौका है।

इसे भी पढ़ें- बुधवार को व्‍हाइट हाउस में डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से होगी इफ्तार की दावत

Comments
English summary
During ramzan iftar party was oraganized in temple of Ayodhya Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X