उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: डबल मर्डर केस में उलझी यूपी पुलिस, आरोपियों ने हत्या कर लाश को गाड़ा जमीन के नीचे

Google Oneindia News

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो सगे भाइयों की हत्या से सनसनी फैल गई है। दोनों भाई गुरूवार रात से लापता थे। शुक्रवार की सुबह उनकी कार एक स्कूल के सामने लावारिस हालत में बरामद हुई थी। इस कार में पुलिस को खून के धब्बे, कुछ सिम कार्ड और एक लैपटॉप बरामद हुए। जिस जगह कार बरामद हुई थी उसके ठीक पीछे प्लाट से दोनों भाईयों का शव बरामद किया गया।

यूपी: डबल मर्डर के केस में उलझी यूपी पुलिस, आरोपियों ने हत्या कर लाश को गाड़ा जमीन के नीचे

दोनों शवों को 5 से 6 फीट गहरे गड्ढे खोदकर दफनाया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों भाईयों की हत्या सिर पर भारी चीज से वार करने के कारण हुई है। आपको बता दें कि काकादेव थाना क्षेत्र में स्थित स्वराज इंडिया स्कूल के सामने शुक्रवार सुबह एक ला दवारिस कार खड़ी थी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार में पुलिस को खून के छींटे कुछ सिम कार्ड और एक लैपटॉप बरामद हुआ। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया।

लावारिस कार मोनू सिंह नाम के शख्स की थी जो कार ड्राइविंग का भी काम करता था। मोनू के साथ उसका भाई प्रिंसी भी लापता था, जो सिम बेचने का काम किया करता था। पुलिस शुरुआत में इन दोनों भाईयों पर किसी वारदात को अंजाम देकर फरार होने का शक कर रही थी। कार बरामद होने के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया और फॉरेंसिक जांच कराई थी।

पुलिस ने बगल की खाली प्लाट की भी जांच पड़ताल की लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। पुलिस को कार से एक युवती का आधार कार्ड बरामद हुआ था। जिसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही थी। बाद में जांच में पता चला जिस युवती का आधार कार्ड कार में मिला वह अपने घर में मौजूद थी। दोनों लापता भाईयों का पता लगा पाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। पुलिस द्वारा दोबारा खाली प्लाट में जांच कराने और गहरी खुदाई कराने पर दोनों भाइयों के शव बरामद हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस हत्यारों की तलाश और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- यूपी: बाढ़ राहत वितरण सामग्री में घोटाला, ग्राउंड जीरो से प्रशासन की खुली पोल

Comments
English summary
double murder case of kanpur where twp brothers killed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X