उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अलीगढ़: पोस्टमॉर्टम के लिए लाई गई लाश को खा रहे थे कुत्ते, वीडियो वायरल

Google Oneindia News

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पोस्टमॉर्टम हाउस में मानवता को शर्मसार करने वाला नजारा देखने को मिला है। अलीगढ़ के जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में लाश को कुत्ते नोंच-नोंच कर खा रहे हैं। शव के पास न तो कोई रिश्तेदार है और न ही कोई अस्पताल का कर्मचारी। वहीं इस पूरे मामले में अस्पताल के सीएमओ का कहना है कि मामले की जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि लावारिस शवों को रखने के लिए पोस्टमॉर्टम हाउस में फ्रीज होती है, लेकिन यहां शवों को फ्रीज से बाहर रखा हुआ था।

dog chew dead body taken for postmortem

पोस्टमॉर्टम हाउस थाना सिविल लाइन क्षेत्र में है। कुछ दिनों पहले ही अलीगढ़ के पोस्टमॉर्टम हाउस का नवीनीकरण हुआ था। इसका उद्देश्य रही था कि यहां पोस्टमॉर्टम के लिए आने वाली लाशों को ठीक से रखा जाए। उनको जानवरों से और सड़ने से बचाया जाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पोस्टमॉर्टम हाउस में लाशें रखने के लिए फ्रीजर हैं लेकिन यहां लाश खुले में बाहर रख दी गई। वीडियो में कुत्ते को लाश नोचता देख वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे हटाने की कोशिश की पर कुत्ता हर बार थोड़ी दूर जाने के बाद वापस लौट आता है।

इसे भी पढ़ें- मोदी तेरे राज में कानून का कोई काम नहीं! इस मैसेज के साथ वायरल हो रहा है LIVE मर्डर का अबतक का सबसे दर्दनाक VIDEOइसे भी पढ़ें- मोदी तेरे राज में कानून का कोई काम नहीं! इस मैसेज के साथ वायरल हो रहा है LIVE मर्डर का अबतक का सबसे दर्दनाक VIDEO

पोस्टमॉर्टम हाउस इससे पहले भी चर्चा में रहा है। पोस्टमॉर्टम हाउस के पास बने तलाब में कुछ समय पहले सैकड़ो नरमुंड भी मिले थे। तब यह बताया जा रहा था कि लावारिस शवों का अंतिम संस्कार नहीं होता था और शवों को तालाब में ठिकाने लगा दिए जाता था। जब तालाब की सफाई हुई तो सच्चाई नजर आई। हालाकि गेट पर लोगों के प्रवेश पर निषेध है, लेकिन जानवरों को रोकने के लिए कोई कवायद नहीं है कभी कुत्ता शव को खाता है तो कभी नेवला। पोस्टमॉर्टम हाउस पर घोर लापरवाही की जा रही है।

पोस्टमॉर्टम हॉउस में शव को नोचते हुए कुत्ते की बात पर लापरवाही बरतने जैसे सवाल पर अलीगढ़ के मुख्य चिकित्साधिकारी एमएल अग्रवाल ने कहा कि इस घोर कृत्य के पीछे जो भी रहेगा उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पर्याप्त मात्रा में पोस्टमॉर्टम हॉउस में जगह है रेफ्रिजरेटर की भी व्यवस्था है उसके बाद भी इस तरह से पोस्टमॉर्टम हॉउस में आवारा कुत्ते द्वारा शव नोचने की घटना निंदनीय है।

Comments
English summary
dog chew dead body taken for postmortem
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X