उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: दिवाली पर बाजारों में GST का डर कर रहा है व्यापार मंदा

सुबह से लेकर रात तक दुकानदार ग्राहक आने का इंतजार करता रहे। दुकानदारों की माने तो जीएसटी और महंगाई ने सारा खेल बिगाड़ के रख दिया। जिससे लोगों ने बाजार में आकर सामान खरीदने में कम दिलचस्पी दिखाई।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

कन्नौज। धनतेरस के दिन भी व्यापारी कहीं अपनी दुकान पर सोते नजर आए तो कहीं ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए। कन्नौज के बाजारों में बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, रेडीमेड समेत कई दुकानों पर पूरे दिन सन्नाटा खिंचा रहा। सिर्फ बाइक, शोरूम और सराफा दुकानों पर खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ दिखाई पड़ी। व्यापारियों की माने तो बाजार में सन्नाटे की देन सिर्फ जीएसटी है। कन्नौज में धनतेरस के दिन भी बाजार में सन्नाटा छाया रहा। दुकानदार खरीददार ना आने के कारण अपनी-अपनी दुकानों में मायूस नजर आए। सुबह से लेकर रात तक दुकानदार ग्राहक आने का इंतजार करता रहे। दुकानदारों की माने तो जीएसटी और महंगाई ने सारा खेल बिगाड़ के रख दिया। जिससे लोगों ने बाजार में आकर सामान खरीदने में कम दिलचस्पी दिखाई। सरायमीरा, मकरंद नगर में बाइक शोरूम और सर्राफा बाजार में तो सुबह से बिक्री शुरू हो गई लेकिन बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, रेडीमेड समेत कई दुकानों पर पूरे दिन से लेकर रात तक सन्नाटा खिंचा रहा। शाम के समय लोगों ने बर्तन समेत अन्य सामान खरीदकर सिर्फ परंपरा ही निभाई।

Diwali Markets in Kannauj, GST slows down

ऑनलाइन खरीददारी का रहा क्रेज

इस बार धनतेरस पर ऑनलाइन खरीदारी का भी खूब क्रेज दिखाई पड़ा। घर-घर ऑनलाइन सामान की खरीद हुई। धनतेरस को लेकर एक सप्ताह पहले लोगों ने सामान की ऑनलाइन बुकिंग कराई। इसको लेकर इंटरनेट पर निजी कंपनियों ने खूब प्रचार प्रसार भी किया। मोबाइल, एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कपड़े, जूते, बर्तन तक पर कई ऑफर दिए गए। भुगतान भी एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से किए गए। कुछ कंपनियों ने मौके पर भुगतान की भी सुविधा दी।

खूब बिकी ज्वेलरी और स्कूटर

सराफा दुकानों पर सोना-चांदी खरीदने के लिए ग्राहक डटे रहे। ऑर्डर के मुताबिक खूब ज्वेलरी बिकी। महिलाओं ने तरह-तरह के हार खरीदे। किसी ने सोने तो किसी ने चांदी का सिक्का खरीदा और धनतेरस की परंपरा निभाई। बर्तनों समेत चांदी के गणेश-लक्ष्मी भी खूब बिके। वहीं, नगर के बाइक शोरूमों पर मेला लगा रहा। इस बार नए लुक में आईं तमाम कंपनियों के स्कूटर ज्यादा बिके। हल्के होने के साथ इनको बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं चला सकती हैं। पावर बाइकों के साथ बुलेट भी बिकी। ये बाइकें कानपुर और फर्रुखाबाद से लाकर शोरूमों पर बेची गईं। वाहनों के फाइनेंस की सहूलियत भी दी गई। ट्रैक्टर और चार पहिया वाहनों की बिक्री भी काफी हुई।

<strong>Read more: दोस्ती में दिया ऐसा साथ कि बन गया Wanted, मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़ा</strong>Read more: दोस्ती में दिया ऐसा साथ कि बन गया Wanted, मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़ा

Comments
English summary
Diwali Markets in Kannauj, GST slows down
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X