उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बहराइच में दुर्गा मूर्ति पर फेंका पानी, बवाल के बाद मौके पर फोर्स

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

बहराइच। यूपी में बहराइच के रिसिया कस्बे में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। यहां आजादनगर से होकर जा रही मां दुर्गा प्रतिमा पर शरारती तत्वों ने पानी फेंक दिया गया, साथ ही ढेले मारने की भी सूचना है। इससे नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और दूसरे समुदाय के शिक्षण संस्थान में तोड़फोड़ कर दिया।

हिरासत में कुछ युवक

हिरासत में कुछ युवक

दूसरे समुदाय के शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल ने थाने में नामजद तहरीर दी है। वहीं मझौवा गांव निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। इलाके में पीएसी व भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

<strong>Read Also: देवी पूजन के लिए गंगाजल लेने गए पांच युवक डूबे, दो की मौत</strong>Read Also: देवी पूजन के लिए गंगाजल लेने गए पांच युवक डूबे, दो की मौत

छत से प्रतिमा पर फेंका पानी

छत से प्रतिमा पर फेंका पानी

प्राप्त समाचार के अनुसार रिसिया थाना अंतर्गत कस्बे के आजाद नगर से होकर मझौवा मुजेहना गांव की दुर्गा प्रतिमा ट्रैक्टर ट्राली से ले जाई जा रही थी। प्रतिमा के साथ गांव के कुछ भक्त भी थे। यह प्रतिमा आजाद नगर में ही स्थित शिक्षण संस्थान के पास पहुँची थी कि उसी समय किसी अज्ञात ने छत से पानी फेंक दिया जो प्रतिमा पर पड़ गया। इससे लोग भड़क उठे। नाराज लोगों ने प्रतिमा को वहीं पर रोक दिया।

काफी देर तक होता रहा हंगामा

काफी देर तक होता रहा हंगामा

यह बात क्षेत्र में आग की तरह फैली तो हिंदूवादी संगठन के लोग भी आ गए। मौके पर नारेबाजी शुरू हो गयी। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सिटी कमलेश दीक्षित दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। रिसिया समेत कई थानों की पुलिस व पीएसी मौके पर मुस्तैद की गई। वज्र वाहन व अग्निशमन यंत्र भी लाए गए। काफी देर तक हंगामा होता रहा। एएसपी ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया तो लोग शांत हुए। इसके बाद प्रतिमा मझौवा मुजेहना गांव लायी गयी।

थाने में केस दर्ज

थाने में केस दर्ज

मझोव्वा मुजेहना के रामेश्वर कुमार साहू की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ धारा 143, 336, 295 ए और 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ शरारती तत्वों को हिरासत में लिया है। उधर, दूसरी तरफ से शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल ने भी एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी गयी है। प्रिंसिपल ने शिक्षण संस्थान में तोड़फोड़ व अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया है।

<strong>Read Also: एक दशक से चल रहे बर्रु-बच्चा गैंगवार की भेंट चढ़े निराला के पौत्र अखिलेश</strong>Read Also: एक दशक से चल रहे बर्रु-बच्चा गैंगवार की भेंट चढ़े निराला के पौत्र अखिलेश

Comments
English summary
Disturbance in Bahraich after someone threw water on Durga statue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X