उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बंसल हत्याकांड : डीजीपी ने जारी किए हत्यारों के स्केच, 50 हजार रु इनाम की घोषणा

इससे पहले भी पुलिस हत्यारे का स्केच जारी कर चुकी है। फिर भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं। अब पुलिस ने स्केच जारी करने के साथ ही इनके बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।

By Oneindia Staff Writer
Google Oneindia News

इलाहाबाद। लगभग दो महीने पहले प्रदेश के साथ ही साथ पूरे देश में हड़कंप मचाने वाले डा. बंसल हत्याकांड में पुलिस ने कातिलों के स्केच जारी किये हैं। पुलिस ने हत्यारों की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये देने की घोषणा भी की है। इससे पहले भी एक हत्यारे का पुलिस ने स्केच जारी किया था। लेकिन अब इन पर इनाम भी घोषित किया गया है।

<strong>Read more:स्कूली छात्रों से भरा ऑटो लेकर हवा से बात करने लगा ड्राइवर, 6 छात्र घायल, एक की हालत नाजुक</strong>Read more:स्कूली छात्रों से भरा ऑटो लेकर हवा से बात करने लगा ड्राइवर, 6 छात्र घायल, एक की हालत नाजुक

डा. बंसल हत्याकांड : डीजीपी ने जारी किया हत्यारों का स्केच 50 हजार इनाम की घोषणा

डीजीपी ने जारी किया स्केच
यूपी पुलिस के डीजीपी जावीद अहमद ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर चश्मदीदों के आधार पर बनाए गये दो बदमाशों के स्केच जारी किये हैं । इन पर 50 हजार का इनाम भी घोषित हुआ है। इनका स्केच इलाहाबाद में तैयार किया गया था और यहीं पर एक स्केच जारी हुआ था। अब इसे आधिकारिक रूप से डीजीपी ने जारी किया है।

12 जनवरी को हुई थी हत्या
इलाहाबाद के मशहूर सर्जन डा. बंसल की 12 जनवरी को जीवन ज्योति अस्पताल के उनके चैंबर में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। डा. बंसल को पूरी प्लानिंग के साथ मारा गया था। दो बदमाश उन्हें अदंर मारने गये थे जबकि दो बाहर बाइक पर उनका इंतजार कर रहे थे। इस मामले में पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और एसटीएफ को लगाया गया था। लेकिन दो महीने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।

डा. बंसल हत्याकांड : डीजीपी ने जारी किया हत्यारों का स्केच 50 हजार इनाम की घोषणा

सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम
एसएसपी इलाहाबाद शलभ माथुर ने बताया कि इनाम के लिए इलाहाबाद पुलिस ने ही संस्तुति की थी। स्केच में जिस तरह बदमाशों का हुलिया है, उससे मिलते जुलते शूटरों की तलाश पहले से जारी है। काफी दिन बीत गये हैं, लेकिन सफलता न मिलने पर जनता से मदद मांगी जा रही है। बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है। बदमाशों को खोजने में फुटेज की भी मदद ली जा रही है।

सोशल मीडिया का पुलिस ले रही है सहारा

पुलिस के स्केच जारी करते ही स्केच प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व वेब के साथ सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है । पुलिस ने सोशल मीडिया के सहारे अब सटीक निशाने पर तीर चलाया है। संदिग्धों का स्केच पहली बार यूपी पुलिस के ट्विटर एकाउंट पर भी डाला गया है। अब तक ट्विटर पर पुलिस की जानकारियों को ही साझा किया जाता था। लेकिन पहली बार यह पहल शुरू हुई है। भविष्य में प्रदेश की सभी बड़ी घटनाओं के आरोपियों और संदिग्धों का प्रोफाइल भी ट्विटर पर डाला जायेगा ।

Read more:नई सरकार के इंतजार में लापरवाह यूपी पुलिस, डायल 100 की सेवा बेपरवाहRead more:नई सरकार के इंतजार में लापरवाह यूपी पुलिस, डायल 100 की सेवा बेपरवाह

Comments
English summary
up dgp released sketch of dr.bansal murderer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X