उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: स्कूल से बच्चा हुआ लापता, तालाब में मिली लाश, परिजनों ने किया बवाल

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र से 3 दिन से लापता नोमान का शव तालाब से पुलिस ने बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने स्कूल पहुंचकर वहां पर तोड़फोड़ कर हंगामा काटा। आक्रोशित भीड़ ने स्कूल के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने दलबल सहित पहुंचकर मामले की जांच के सख्त आदेश दिए हैं।

तालाब में उतर गए एसपी

तालाब में उतर गए एसपी

बताते चलें कि तीन रोज पहले नोमान उम्र 4 वर्ष पुत्र मोहम्मद सगीर अपनी मां के साथ अहिया रायपुर स्थित अलहन्द पब्लिक हाईस्कूल थाना शहर कोतवाली में प्रवेश के लिये टेस्ट देने गया था। आरोप है कि नोमान को टेस्ट दिलाने के लिये वहां की एक स्कूल स्टाफ को उसकी मां ने सौप दिया था। उसके बाद नोमान लापता हो गया। परिजनों ने अपहरण कर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुये स्कूल पहुंच कर जमकर हंगामा काटा। बताते चलें कि नोमान के लापता होने की खबर परिजनों ने पुलिस को दी थी जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने परिजनों से बच्चे की खोज खबर लगाने को कहा था। एक मासूम के लापता होने के बाद उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। बेकाबू भीड़ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा कर रही थी तभी रायबरेली के एसपी शिवहरि मीणा भी मौके पर पहुंच गए। वह एक सिपाही के साथ ड्यूटी का निर्वहन करते हुए तालाब में उतर गए। एक पुलिस अधिकारी के इस काम को देखकर भीड़ का गुस्सा शांत हो गया।

एडमिशन टेस्ट के लिए स्कूल आया था नोमान

एडमिशन टेस्ट के लिए स्कूल आया था नोमान

गौरतलब है कि शहर के अनवर नगर निवासी सगीर अहमद और उनकी पत्नी मैसर जहां बुधवार सुबह लगभग 9:00 बजे अपनी इकलौती संतान नोमान का एडमिशन कराने अहिया रायपुर में संचालित अलहम्द पब्लिक स्कूल पहुंचे। दंपती को रिसेप्शन कक्ष में बैठाकर नोमान को टेस्ट के लिए भेज दिया गया। लगभग दो घंटे गुजर जाने के बाद भी बच्चे के वापस न लौटने पर दंपती को फिक्र हुई । उन्होंने स्कूल स्टाफ से नोमान के बारे में पूछा। प्रबंधन ने बताया कि टेस्ट तो काफी देर पहले खत्म हो गया। बच्चा शायद दूसरे गेट से बाहर निकल गया हो। स्कूल के अंदर और बाहर खोजबीन की गई लेकिन नोमान का पता नहीं चल सका। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का आलम ये रहा है कि उसने बच्चे के गायब होने पर अपनी जिम्मेदारियों से भी पल्ला झाड़ लिया। बदहवास अभिभावकों ने पुलिस को सूचना दी। बच्चे को खोजने के लिए परिवार के लोगों के साथ ही पुलिस की टीमें भी निकली। गुरुवार देर शाम तक नोमान के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी थी।

केस की जांच में जुटी पुलिस

केस की जांच में जुटी पुलिस

कोतवाल एके सिह परिहार ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गई थी। पुलिस की कई टीमें बच्चे की खोज में लगी थी। लेकिन शुक्रवार सुबह एक तालाब में बच्चा मिलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अभिभावक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की थी। सोशल मीडिया पर भी बच्चे की फोटो पोस्ट कर जानकारी मांगी जा रही थी। लेकिन सुबह उसका शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। उन्होंने स्कूल की प्रबंधक नौशाद फातिमा से पूछताछ की। फिर अनवर नगर, गल्ला मंडी, घंटाघर, किला बाजार, कहारों का अड्डा सहित लगभग आधा दर्जन मोहल्लों की गलियों में पुलिस गई। रातभर जद्दोजहद के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा था। मासूम नोमान कहां है? वह कैसे स्कूल से गायब हो गया? रंजिशन किसी ने उसे गायब किया या फिरौती के लिए या फिर वजह कोई है? इन सब प्रश्नों का उत्तर खोजने के लिए पुलिस की 70 से ज्यादा टीमें जिलेभर में घूम रही हैं।

नोमान की मां रो-रोकर बेहाल

नोमान की मां रो-रोकर बेहाल

पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने नोमान के हत्यारों को तलाश करके के लिए तथ्यों को जांचने के लिए तालाब में उतरकर पड़ताल की। नोमान के अचानक गायब के बाद उसका शव मिलने के बाद सबसे ज्यादा परेशान उसकी मां मैसर जहां हैं, वह बेटे को पुकारते-पुकारते बेहोश होकर गिर रही थी। मैसर रुंधे गले से बोल रही थी कि हम तो अपने बच्चे का भविष्य बनाने स्कूल ले गए थे। न जाने वो कौन सी घड़ी थी कि मेरा लाडला मुझसे दूर हो गया। मुझे मेरा बच्चा वापस चाहिए। उसके बिना एक पल भी गुजारना मुश्किल हो रहा है।

<strong>Read Also: फेसबुक पर डाली शादी में फायरिंग करती अपनी फोटो, पहुंच गया जेल</strong>Read Also: फेसबुक पर डाली शादी में फायरिंग करती अपनी फोटो, पहुंच गया जेल

English summary
Dead body of student found in pond in Raebareli.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X