उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दरोगा के बेटे की दरिंदगी, छात्र को पीट-पीटकर किया अधमरा, आहत छात्र ने लगा ली फांसी

Google Oneindia News

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक दरोगा के बेटे की दरिंदगी सामने आई है। यहां दरोगा के बेटे ने 10वीं के एक छात्र को पहले स्कूल और फिर महराजगंज थाने ले जाकर बुरी तरह पीटा। इस छात्र को किसी शातिर मुल्जिम की तरह पट्टे से पीटा गया जिससे उसकी पूरी पीठ व कमर के हिस्सा नीला पड़ गया था, बुरी तरह पिटाई से आहत छात्र ने अपने घर पर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है दरोगा का बेटा और उसका एक साथी मातेश्वरी इंटर कॉलेज में टीचर हैं और नीरज भी वहीं पढ़ता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए तीन थानों की फोर्स और पीएसी को तैनात कर दिया गया है।

Daroga son beat student brutally then extreme step taken by the boy

मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का है। यहां महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के नारायणपुर में स्थित मातेश्वरी कन्या विद्या पीठ इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र नीरज सोनी को उसी के टीचर सुवेन्द्र सिंह व प्रिंस सिंह ने महज एक फेक फेसबुक आईडी चलाने के आरोप में बुधवार को स्कूल में बुरी तरह पीटा और फिर अगले दिन भी स्कूल में, फिर महाराजगंज थाने में ले जाकर पट्टे से पिटाई कर दी। सुवेन्द्र सिंह पर पिता की वर्दी का नशा इसकदर चढ़ा था कि उसने नीरज को बुरी तरह पीट पीट कर अधमरा कर दिया।

Daroga son beat student brutally then extreme step taken by the boy

सुवेन्द्र व प्रिंस की पिटाई से आहत हताश व निराश होकर 15 साल का नीरज अपने घर आया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।आरोपी सुवेन्द्र के पिता यूपी पुलिस में दरोगा हैं और इस समय बलरामपुर जिले के हरैया में तैनात हैं। उनको महराजगंज थाने में आवंटित सरकारी आवास में ही आरोपी सुवेन्द्र रहता है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर सुवेन्द्र वे प्रिंस के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गांव में किसी प्रकार का विवाद न हो इसलिए एतियातन कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी की जवानों को तैनात कर दिया गया है।

Daroga son beat student brutally then extreme step taken by the boy

पूरे मामले पर सीओ सदर ओपी सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर परिजनों से मुलाकात की गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है फिलहाल मृतक के पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रनवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- गजब! यूपी में ऐसी जगह जहां बेमौसम पेड़ों पर आते हैं आम

Comments
English summary
Daroga son beat student brutally then extreme step taken by the boy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X