उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शादी में चली एक गोली ने कितनी दर्दनाक बना दी डांसर हिना की जिंदगी, जानिए इलाज के बाद का हाल

Google Oneindia News

चित्रकूट। 20 साल की हिना शादी और फंक्शन में डांस कर अपने परिवार का पेट पाल रही थी। वह अपने परिवार के आय का एकमात्र जरिया थी, जीने का सहारा थी। 30 नवंबर को चित्रकूट में हो रही शादी में डांस करने के दौरान बंदूक से निकली एक गोली ने उसकी जिंदगी का रुख ही मोड़ दिया। गोली सीधे हिना के चेहरे पर लगी और उसका पूरा जबड़ा उड़ गया। जिसने भी घायल हिना को देखा उसकी रूह कांप गई। हिना के चेहरे को रूप देने के लिए उसको कई सर्जरी से गुजरना होगा लेकिन निजी अस्पताल के बिल ने उसके गरीब परिवार के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। परिवार का कहना है कि लाखों का मेडिकल बिल वो कहां से लाएंगे, समझ नहीं आ रहा।

हिना की जिंदगी की वो काली रात

हिना की जिंदगी की वो काली रात

घटना 30 नवंबर की है। चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में ग्राम प्रधान सुधीर सिंह की बेटी की शादी थी। बारात पक्ष की तरफ से आई आर्केस्ट्रा पार्टी में डांसर हिना भी शामिल थी। डांस देख रहे लोगों में से कई लोग नशे में थे। जैसे ही डांस कुछ देर के लिए रुकी, एक शख्स ने कहा कि गोली चल जाएगी और उसने सच में फायर कर दिया जो सीधे हिना के जबड़े में जा लगी और वह वहीं बेहोश होकर गिर गई।

हिना को ले जाया गया अस्पताल

हिना को ले जाया गया अस्पताल

गोली से हिना के चेहरे के एक तरफ का पूरा जबड़ा उड़ गया था। बेहोश हिना को तुरंत 80 किलोमीटर दूर प्रयागराज में स्वरूप रानी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रविवार होने की वजह से वहां कोई सर्जन नहीं मिला। इसके बाद हिना को परिजन लखनऊ ले गए और उसको प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। हिना को अस्पताल ले जाने में साथ देने वाली राधा ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में कोई साथ नहीं दिया।

हिना का जख्म शायद भर न पाए: डॉक्टर

हिना का जख्म शायद भर न पाए: डॉक्टर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हिना का ऑपरेशन करनेवाले डॉक्टर फिरोज खान ने कहा कि उसके जबड़े का अधिकांश हिस्सा उड़ गया जिसको ठीक होने में महीनों लग सकते हैं। जख्म इतने गहरे हैं कि पूरी तरह से हिना का चेहरा ठीक हो पाएगा, यह कहना मुश्किल है। हिना की अगली सर्जरी छह महीने बाद होनी है। हिना का परिवार उसके इलाज पर अब तक सात लाख खर्च कर चुका है। गांव वालों और सगे-संबंधियों से लेकर हिना के परिजनों ने यह पैसा जुटाया।

'एक गोली ने हम नौ लोगों को मार डाला'

हिना की बहन ने कहा कि उस एक गोली ने हमारे परिवार के नौ लोगों को मार डाला। आगरा के तेजगंज की रहनेवाली हिना की शादी एक साल पहले ही फर्रुखाबाद के पूरन लाल से हुई थी। नट समुदाय की हिना अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए डांसर का काम करती थी। फिलहाल हमीरपुर जिले के भरमऊ सुमेरपुर गांव में हिना परिवार के साथ रहती थी।

हिना के इलाज के लिए पैसा कहां से आएगा?

हिना के इलाज के लिए पैसा कहां से आएगा?

सास विमला देवी का कहना है कि हिना हमारे परिवार की सबसे खूबसूरत लड़की थी इसलिए उसके शो के लिए शादी, जन्मदिन और फंक्शन के लिए आसानी से बुकिंग मिल जाते थे। उसी की कमाई से हमारा रोज का खर्चा चलता था। हिना ने कभी किसी का नुकसान नहीं किया, जरूरत पड़ने पर दूसरों की मदद करती थी। हिना के इलाज का खर्चा हम नहीं उठा पा रहे। हमने अपने गहने गिरवी रख दिए, लोगों से उधार लिए फिर भी मेडिकल बिल चुकाने में सक्षम नहीं हो पा रहे। इतनी बड़ी वारदात का शिकार होने के बाद बाद भी पुलिस और सरकारी मदद से वंचित रही गरीब हिना के इलाज के लिए पैसा कहां से आएगा, यह बड़ा सवाल है?

चित्रकूट: शादी में नाचना किया बंद, शख्स ने महिला डांसर को मारी गोलीचित्रकूट: शादी में नाचना किया बंद, शख्स ने महिला डांसर को मारी गोली

Comments
English summary
Dancer HIna life after head shot in marriage party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X