उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: पुलिस को चकमा देकर हवालात से भाग निकला इनामी बदमाश

Google Oneindia News

प्रतापगढ़। यूपी पुलिस की इमेज लगातार ऐसी बन रही है कि यहां पुलिस अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है, लेकिन प्रतापगढ़ में एक अनोखा मामला सामने आया। यहां कई गंभीर अपराध करने वाला पुलिस के चंगुल में तो आया लेकिन वह जेल से फरार होने में भी सफल रहा। जेल से भागने वाला अपराधी 25 हजार का इनामी बदमाश भी है। अपराधी जेल से कैसे भागा इस बारे में यूपी पुलिस के अधिकारियों को जवाब देते हुए नहीं बन रहा है।

criminal escaped from the prison after arrest by police in pratapgarh

ये मामला प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली के टेऊंगा का है। यहां सात माह पहले एक लड़की से बलात्कार की कोशिश करने और उसके पैर तोड़ देने का मुख्य आरोपी मगन पासी फरार चल रहा था। अदालत के आदेश पर घर पर कुर्की के बावजूद वह पेश नहीं हुआ। पुलिस के आला अधिकारी तक उसके पकड़ने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमाते रहे। एसपी देवरंजन वर्मा ने मगन पासी की तत्काल गिरफ्तारी का फरमान जारी किया तो नगर कोतवाल और उनकी टीम ने मुखबिरों का जाल विछा दिया। बुधवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर मगन गिरफ्तार कर लिया गया।

criminal escaped from the prison after arrest by police in pratapgarh

पुलिस को खबर मिली थी कि वह अपने घर आ रहा है। तभी कोतवाल अनुपम शर्मा ने नाकेबंदी करके उसे नियत जगह पर दबोच लिया। उसे पकड लेने की यह खुशी बहुत देर तक पुलिस महकमे में ना रह सकी। कुछ देर के बाद ही मगन पासी हवालात से भागने में सफल रहा। ऐसा माना जा रहा है कि कोतवाली में तैनात मुंशी और होमगार्ड की मिली भगत की वजह से वह भागने में सफल रहा।

जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस घटना पर आलाधिकारियों सहित मातहतों के हाथ पांव फूल गए। आननफानन में एसपी के आदेश पर जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाई भी शुरू कर दी गई। अब देखना होगा कि कब तक मगन के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें- घायल कोबरा को बचाने के लिए एक घंटे चला ऑपरेशन, लगे 25 टांके

Comments
English summary
criminal escaped from the prison after arrest by police in pratapgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X