उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सिपाही ने खोला अरबपति RTO की काली करतूतों का चिट्ठा

परिवहन विभाग की गाड़ी में किसी अधिकारी को मौजूद न देखकर सीओ ने अपनी गाड़ी रुकवाई और सिपाही से पूछा कि बिना किसी अधिकारी के मौजूदगी के वो गाड़ी की चेकिंग क्यों कर रहा है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

वाराणसी। अवैध वसूली के आरोप में निलंबित किए गए चंदौली के एआरटीओ आरएस यादव को शनिवार रात जौनपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद रविवार को चंदौली पुलिस उसकी संपत्ति जांच के लिए छापेमारी करने वाराणसी पहुंची।

सिपाही ने खोला अरबपति RTO की काली करतूतों का चिट्ठा

ड्राइवर के नाम पर चलता था कारोबार

यहां उसके छावनी स्थित आलिशान होटल पहुंचकर कंप्यूटर के सीपीयू और कुछ रजिस्टरों को सीज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आरएस यादव ने होटल किसी ड्राइवर के नाम पर बना रखा है। मकबूल आलम रोड स्थित आलीशान मकान में पुलिस ने घंटों छापेमारी कर रिकॉर्ड जब्त किए, सूत्रों के मुताबिक इस एआरटीओ के पास अरबों की बेनामी संपत्ति है। कई संपत्ति दुसरों और नौकरों के नाम है। गोरखपुर के रुस्तमपुर में करोडों का कॉम्प्लेक्स है। आरएस यादव मूल रूप से गोरखपुर के चौरी-चौरा के रहने वाले हैं। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे चंदौली के सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि अभी संपत्ति जांच की जा रही है।

सिपाही ने खोला अरबपति RTO की काली करतूतों का चिट्ठा

दरसअल ये है पूरा मामला

चंदौली में नेशनल हाईवे-2 पर ओवरलोड ट्रकों से वसूली करते सीओ सदर त्रिपुरारी पांडे ने एआरटीओ आरएस यादव के चालक सिपाही और दो प्राइवेट व्यक्तियों को अवैध वसूली करते पकड़ा। पकड़ा गया आरोपी ARTO, सिपाही शिव बहादुर यादव से जब सीओ ने कड़ाई से पूछताछ की तो कैमरे के सामने उसने सारी पोल खोल दी। सिपाही को निलंबित कर सभी तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

यूपी के चंदौली में परिवहन विभाग के एक सिपाही और विभाग की गाड़ी चला रहे प्राइवेट ड्राइवर को पुलिस ने अवैध वसूली का प्रयास करते हुए रंगे हाथ पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया। उधर बगैर किसी अधिकारी की मौजूदगी में हाई-वे पर ट्रक की चेकिंग करने और वसूली का प्रयास करने के आरोप में विभाग ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।

दरअसल चंदौली के सीओ त्रिपुरारी पांडेय चंदौली से मुगलसराय की तरफ आ रहे थे तभी उनकी नजर हाई-वे के किनारे परिवहन विभाग की गाड़ी पर पड़ी। जहां एक सिपाही ट्रक चालक से कागजात वगैरह मांग रहा था। परिवहन विभाग की गाड़ी में किसी अधिकारी को मौजूद न देखकर सीओ ने अपनी गाड़ी रुकवाई और सिपाही से पूछा कि बिना किसी अधिकारी के मौजूदगी के वो गाड़ी की चेकिंग क्यों कर रहा है। इसके बाद सिपाही को दोषी पाए जाने पर सीओ ने कार्रवाई करते हुए सिपाही और परिवहन विभाग की गाड़ी चला रहे प्राइवेट ड्राइवर को हिरासत में भेज दिया। उधर सहायक परिवहन अधिकारी आरएस यादव ने बताया कि वो सिपाही विभाग का कैश जमा कराने गया था और उस दौरान उसने चेकिंग की। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए चंदौली के एआरटीओ ने आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया।

English summary
Constable exposed billionaire RTO properties
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X