उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मंत्रियों की टोली संग राहुल गांधी के गढ़ अमेठी गईं स्मृति ईरानी के लोकार्पण की कांग्रेस ने उड़ाई खिल्ली

Google Oneindia News

अमेठी। कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी के गढ़ में भगवा परचम लहराने के लिए भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही। सूबे और देश की सरकार के मंत्री यहां लगातार कुछ न कुछ योजनाओं और लोकार्पण के लिए आ रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही कम समय के अंतराल ​पर फिर दौरा किया। उन्होंने यहां 77 करोड़ की जिन योजनाओं का फीता काटा। उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य समेत मंत्रियों की टोली भी थी। लेकिन, अब उनके उस दौरे को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैं।

राहुल गांधी अमेठी, राहुल गांधी , अमेठी, स्मृति ईरानी, लोकार्पण, कांग्रेस, कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी, भाजपा, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, Rahul Gandhi Amethi, Rahul Gandhi, Amethi, Smriti Irani, Congress, Congress Supremo Rahul Gandhi, BJP, Union Textile Minister Smriti Irani

कांग्रेसियों का कहना है कि स्मृति ईरानी पर चुनाव से पहले क्रेडिट लेने का भूत सवार हो गया है। वह उन योजनाओं का भी लोकार्पण कर रही हैं, जो उन्होंने शुरू की ही नहीं थीं। जानकारी के मुताबिक, जिन योजनाओं का लोकार्पण स्मृति के दौरे में हुआ, उसमें विकास भवन की एक इमारत भी शामिल है। धरातल पर उतरे बग़ैर ही उन्होंने इस विकास भवन का लोकार्पण कर डाला, जबकि बिल्डिंग अभी तैयार ही नहीं हुई और कार्यदाई संस्था ने बिल्डिंग को हैंड ओवर भी नहीं किया है। इस बात को अमेठी के सीडीओ नें भी माना है।

राहुल गांधी अमेठी, राहुल गांधी , अमेठी, स्मृति ईरानी, लोकार्पण, कांग्रेस, कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी, भाजपा, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, Rahul Gandhi Amethi, Rahul Gandhi, Amethi, Smriti Irani, Congress, Congress Supremo Rahul Gandhi, BJP, Union Textile Minister Smriti Irani

अब कांग्रेसियों का कहना है कि चुनाव से पहले क्रेडिट लेकर राहुल गांधी को विकास के मुद्दे पर फेल दिखाने का प्लान के तहत ये सभी कुछ हुआ।'' बता दें कि गत 19 नवम्बर को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ यूपी सरकार के कई मंत्री अमेठी में थे। इन सबकी मौजूदगी में 77 करोड़ की परियोजनाओं का उदघाटन और लोकार्पण हुआ। मुख्य रूप से पिपरी बांध और विकास भवन का लोकार्पण किया गया।

राहुल गांधी अमेठी, राहुल गांधी , अमेठी, स्मृति ईरानी, लोकार्पण, कांग्रेस, कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी, भाजपा, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, Rahul Gandhi Amethi, Rahul Gandhi, Amethi, Smriti Irani, Congress, Congress Supremo Rahul Gandhi, BJP, Union Textile Minister Smriti Irani

'काम पूरा नहीं हुआ और कर दिया गया लोकार्पण'
वहीं, विकास भवन की बिल्डिंग में आज भी निर्माण कार्य जारी है। सीढ़ियों पर ग्रिल का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। बिल्डिंग का काम पूरा होने पर कार्यदाई संस्था ने इसे हैंड ओवर भी नही किया है। स्वयं इस बात को मुख्य विकास अधिकारी मनोज कुमार ने भी माना है। ये अलग बात है उन्होंने कैमरे पर आकर बोलने से इंकार किया था, लेकिन खुफिया कैमरे में उनकी सारी बाते रिकार्ड हो गई। सीडीओ की मानें तो मंत्री ने इसका उदघाटन किया और सारी चीजें उनके सामने रखी गई थीं। मंत्री ने उस हिसाब से उदघाटन कर दिया।

राहुल गांधी अमेठी, राहुल गांधी , अमेठी, स्मृति ईरानी, लोकार्पण, कांग्रेस, कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी, भाजपा, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, Rahul Gandhi Amethi, Rahul Gandhi, Amethi, Smriti Irani, Congress, Congress Supremo Rahul Gandhi, BJP, Union Textile Minister Smriti Irani

''आधे-अधूरे काम का लोकार्पण करना और वाह-वाही लेना''
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी और उनके मंत्री उन सबका का काम यही है, जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके पत्थर लगाओ। आधे-अधूरे काम का लोकार्पण करना और वाह-वाही लेना। मानक के अनुसार काम भी नही हो रहे हैं और इनको श्रेय लेने की होड़ और पत्थर लगाने की होड़ लगी है।''

राहुल गांधी अमेठी, राहुल गांधी , अमेठी, स्मृति ईरानी, लोकार्पण, कांग्रेस, कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी, भाजपा, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, Rahul Gandhi Amethi, Rahul Gandhi, Amethi, Smriti Irani, Congress, Congress Supremo Rahul Gandhi, BJP, Union Textile Minister Smriti Irani

जांच कराकर पूरा किया जाएगा कार्य: भाजपा
वहीं, कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष उमा शंकर पाण्डेय ने कहा के स्मृति ईरानी ने 19 नवम्बर को विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन किया था। जिसमें विकास भवन का भी उदघाटन किया था। विकास भवन जहां बना है, वहां सभी कार्यालय चल रहे हैं और जो कार्यालय चल रहे हैं। उसमें अगर कोई कमी पाई जाती है, वो चाहे बाउंड्री वाल की हो या अन्य कोई, उसकी जांच कराकर उसे पूरा किया जाएगा।''

पढ़ें: सचिन पायलट की सभा में जा रहे कांग्रेस नेता की कार से उछली कीचड़, नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी

Comments
English summary
Congress make fun of union minister Smriti Irani's schemes-Opening at amethi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X