उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेठी चुनाव के मद्देनजर भाजपा में हलचल तेज, कांग्रेस ने कसी कमर, लगाईं 121 चौपालें

Google Oneindia News

अमेठी। भाजपाई कुनबा अमेठी पर कब्जा जमानें के लिए व्याकुल है, तो जवाब में कांग्रेस भी कमर कसे हुए मैदान में है। अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सत्रह ब्लाकों के 121 न्याय पंचायतों में कांग्रेस पार्टी ने चौपाल लगाकर केन्द्र सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल को जनता के बीच में रखा। कांग्रेस के एजेंडे पर जनता ने केन्द्र सरकार से साढ़े चार साल का हिसाब-किताब मंच से मांगना शुरू कर दिया। यही नहीं कांग्रेस नेता दस सितंबर को महंगाई, पेट्रोल, डीजल, गैस के बढ़ते दाम को लेकर रविवार को देर शाम बाजार बन्द करने के लिए अपील करते नजर आए। ताकि लोग अपने काम गृहस्थी के सामान बाजार से शाम को ही खरीददारी कर लें।

ये भी पढ़ें- Bharat bandh: महात्मा गांधी की समाधि पर राहुल ने चढ़ाया कैलाश मानसरोवर से लाया जल

भाजपा के झूठे वादों को लेकर किया प्रचार

भाजपा के झूठे वादों को लेकर किया प्रचार

रविवार को आयोजित चौपाल में कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जुमलों, झूठे वादों, भष्ट्राचार और देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रही है। झूठे प्रचार और दूसरों पर आरोप लगाकर सरकार अपनी जिम्मेदारी और जबावदेही से बचती रही है। 2014 के चुनाव के पूर्व और सरकार बनने के बाद क्या-क्या हुआ उसका हिसाब-किताब जनता के सामने केन्द्र सरकार रखे।
कांग्रेस सेवा दल के संगठन मंत्री बृजेश तिवारी ने भेटुआ गांव में आयोजित चौपाल को सम्बोधित करते हए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों के बीच केन्द्र सरकार के साढ़े चार साल का हिसाब-किताब रखा। कांग्रेस नेता ने कहा यही नहीं राफेल विमान की खरीद, नोटबंदी आदि वो बाते हैं जिसका भाजपा ने खुलासा किया और न ही आंतकवाद पर रोक लग सकी। लोग शादी-विवाह बच्चों के दाखिले और खाने-पीने कि सामग्री खरीदने में एक-एक पैसे के लिए मोहताज हुए, छोटे-छोटे उद्योग तबाह हो गए। 99 फीसदी पैसा वापस बैंको में जमा हो गया तो सरकार का वायदा सिर्फ जनता को पेरशान करना था।

विदेश नीति हो रही है धूमिल

विदेश नीति हो रही है धूमिल

कांग्रेस जिला महामंत्री एवं अमेठी विधान सभा प्रभारी नरसिंह बहादुर सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने जीएसटी लागू किया। आर्थिक आजादी के नाम पर हर एक व्यापारी के घर पर सरकार ने एक इंस्पेक्टर बैठा दिया और उसकी आजादी छीन ली। पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है। देश की सुरक्षा के मोर्चे पर भी मोदी सरकार विफल रही। कश्मीर की हालात बेकाबू होने पर राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा। चीन से प्रतिदिन चुनौतियां मिल रही है विदेश नीति धूमिल हो रही है। इजराइल-फिलीस्तीन-अमेरिका-रूस किसी भी नीति में स्पष्टता नहीं है। पड़ोसी देश से सम्बन्ध खराब चल रहे है।

भाजपाईयों ने शुरू कर दिया है दौरा

भाजपाईयों ने शुरू कर दिया है दौरा

वहीं बात करें भाजपा के लोगों की तो स्मृति इरानी एक हफ्तें में दो बार अमेठी का दौरा कर चुकी हैं। वहीं योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि अमेठी में भाजपा पार्टी का इलेक्शन नहीं सेलेक्शन होगा। भाजपा ने इसके लिए तैयारियां कर ली है।

Comments
English summary
congress is ready to beat bjp party in amethi up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X