उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी बोले पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे 1 हजार करोड़ का तोहफा

By Rupali
Google Oneindia News

वाराणसी। इसी सप्ताह पूर्वांचल में होने वाले पीएम मोदी के तूफानी दौरे के मद्देनजर सीएम योगी भी तैयारियों का जायजा लेने अपने उड़नखटोले से काशी पहुँचे। आजमगढ़ के बाद सीधे सीएम योगी पीएम मोदी के प्रस्तावित सभा स्थल वाराणसी के राजतालाब स्थित कचनार गांव में पहुँचे। जहां सीएम ने हैलीपेड से आते ही सभास्थल के मंच पर चढ़कर अधिकारियों से कार्यक्रम की जानकारी ली और तैयारियों के बाबत सवाल जवाब भी किया।

cm yogi says pm modi will announce 1000 crore gift for varanasi

सीएम ने नजदीक ही प्राथमिक विद्यालय कचनार में अधिकारियों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। एक घंटे चली बैठक के बाद सीएम योगी मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर सीएम योगी ने बताया कि पीएम अपने पूर्वांचल दौरे के मद्देनजर वाराणसी में 14-15 जुलाई को रहेंगे और वाराणसी में लगभग 1 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देगें। जिसमे वाराणसी से बलिया के लिए मेमो ट्रैन की भी शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ें- सीएम आवास के सामने बुजुर्ग महिला ने बच्चों के साथ किया आत्मदाह का प्रयास

तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

जानकारी के अनुसीर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अपने संसदीय क्षेत्र में 13वां दौरा है, और इस दौरे में प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को 13 योजनाओं की सौगात देने वाले है। इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि पीएम इस दौरे में करीब 1 हजार करोड़ रुपए की सौगात उनके संसदीय क्षेत्र को देने जा रहे है।

वही प्रधानमंत्री के 14 जुलाई को होने वाली सभा को लेकर राजा तालाब कचनार गांव में तैयारियां जोरों पर है। बारिश के मौसम को देखते हुए यहां सड़कों से लेकर सभास्थल जाने तक के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई हैं। इस सभा में वाराणसी के साथ-साथ मिर्जापुर इलाहाबाद पूर्वांचल के कई हिस्सों से पार्टी के समर्थकों की आने की उम्मीद है और पंडाल में आने वाले लोगों की व्यवस्था भी कर ली गयी है।

ये भी पढ़ें- बोलेरो सेे बरीक्षा लेकर जा रहा था लड़की का परिवार, हादसे में पिता समेत 4 की मौत

Comments
English summary
cm yogi says pm modi will announce 1000 crore gift for varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X