उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीएम योगी का फॉर्मूला फेल, अब तो बंदर फ्रूटी भी छीन लेते हैं सामान भी वापस नहीं करते

Google Oneindia News

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में लोग बंदरों के आतंक से खासा परेशान हैं। अभी लगभग 15 दिन पहले सीएम योगी यहां पहुंचे थे तो उन्होंने यहां के लोगों को बंदरों से बचने का एक बढ़िया सा फॉर्मूला दिया था। लेकिन शायद वो फॉर्मूला काम नहीं आया। और सीएम योगी के जाने के बाद से हफ्ते भर के अंदर यहां के बंदर 800 लोगों को घायल कर चुके हैं। बता दें कि सीएम योगी से बंदरों से बचने के लिए उनसे दोस्ती करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर आप बंदरों को खाने-पीने का सामना देंगे तो बंदर आपके दोस्त बन जाएंगे और फिर आपको परेशान नहीं करेंगे।

31 अगस्त को दिया था दोस्ती का फॉर्मूला

31 अगस्त को दिया था दोस्ती का फॉर्मूला

सीएम योगी बीते 31 अगस्त को मथुरा आए थे। यहां आने के बाद जब लोगों ने उन्हें बंदरों से होने वाली परेशानी से अवगत कराया तो उन्होंने इससे उबार पाने के लिए दोस्ती करने का फॉर्मूला बताया था। लोगों ने इस पर अमल किया और बंदरों को तरह-तरह की चीजें ऑफर कर उनसे मित्रता भी करनी चाही लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए। योगी के जाने के बाद हफ्ते भर के अंदर बंदरों ने 800 लोगों पर हमला किया। यहां तक कि बंदरों ने खाने पीने का सामान लेकर भी लोगों को उनसे छीने हुए सामान वापस नहीं किए।

एक हफ्ते में 800 लोगों पर हमला कर चुके हैं बंदर

एक हफ्ते में 800 लोगों पर हमला कर चुके हैं बंदर

एक आंकड़े के अनुसार मथुरा जनपद में करीब एक लाख बंदर हैं। वन विभाग का कहना है कि इनकी संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। मथुरा के लोग बंदर के हमले की समस्य़ा से काफी परेशान हैं। मई 2018 में 658, जून में 700, जुलाई में 875 और अगस्त माह में अकेले वृंदावन में 1000 लोगों को बंदरों ने काटा है।

क्या कहा था योगी ने

क्या कहा था योगी ने

आप लोग एक बंदर को मेरी गोदी में बैठे हुए फोटो सोशल मीडिया पर देखते होंगे। यह फोटो गोरखपुर में हमारे आश्रम की थी। एक बंदर मेरे आसपास घूमता रहता था। मैंने उस बंदर को हर रोज कुछ खिलाना शुरू किया तो वह मेरा दोस्त बन गया। जब में आफिस में बैठकर काम करता था तो वह मेरी गोद में आकर बैठ जाता था। जानवरों को भी प्यार चाहिए वह भी आपके दोस्त बन जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बंदरों को शांत करने के लिए हनुमान चालीसा करने को भी कहा था। तमाम लोग उनकी बात मानकर बंदरों से दोस्ती करने निकले थे लेकिन घायल हो गए।

<strong>17 सितम्बर को पीएम मोदी का काशी दौरा, बच्चों के साथ मनाएंगे 68वां जन्मदिन</strong>17 सितम्बर को पीएम मोदी का काशी दौरा, बच्चों के साथ मनाएंगे 68वां जन्मदिन

Comments
English summary
cm yogi formula to friendship with monkey failed in mathura
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X