उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी के अधिकारियों का कारनामा, सीएम योगी के हाथों बंटवा दिया बाढ़ पीड़ितों को सड़ा खाना

Google Oneindia News

लखनऊ। प्रदेश में चारों तरफ प्रकृति बाढ़ के रूप में अपना कहर बरपा रही है। ऐसे में योगी सरकार की तरफ से जो मदद दी जा रही है वो पीड़ितों के जख्मों पर नमक से कम नहीं है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं। ऐसे में सरकार की तरफ से जो मदद पहुंचाई जा रही है उसमें सड़ा हुआ खाने का सामान दिया जा रहा है। लापरवाही का आलम तो ये है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम योगी के हाथों से ही ये सड़ी हुई सामग्री बंटवा दी। ऐसे में सरकार की तरफ से दी जाने वाली राहत सामग्री ने उनके घावों पर नमक का काम किया है।

cm yogi distributes rotten food to flood survivor of barabanki

सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लिया था ऐसे में पीड़ितों को सरकार की तरफ बेहतर मदद की आस बन गई थी, लेकिन सरकार की तरह से जिस तरह की मदद पहुंचाई गई उससे सरकार को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। पीड़ितों ने योगी सरकार पर सिरे से आरोप लगाया है कि जो भी राहत सामग्री पहुंचाई गई वो बेहद खराब क्वालिटी की थी।

cm yogi distributes rotten food to flood survivor of barabanki

बाढ़ पीड़ित एक ओर जहां प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे हैं, तो दूसरी ओर वह राहत सामग्री पाने में भी मात खा रहे हैं। दरअसल बाढ़ पीड़ितों में बांटी जाने वाली राहत सामग्री भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। राहत सामग्री की घटिया क्वालिटी और घटतौली की शिकायत लेकर ग्रामीण आए दिन हंगामा करते थे, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की आंखें नहीं खुलीं और आज तो हद तब हो गई जब अधिकारियों में सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों से जो राहत सामग्री बंटवाई वह बेहद घटिया क्वालिटी की थी।

cm yogi distributes rotten food to flood survivor of barabanki

घाघरा नदी में आई बाढ़
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में घाघरा नदी में बाढ़ के कारण तराई इलाकों में कोहराम मच गया है और लोग अपने घरों से पलायन करने के लिए मजूबर हो गए है। वहीं जिला प्रशासन ने भी बाढ़ पीड़ितों के साथ गंदा मजाक किया है। प्रशासन उनके जख्मों पर मरहम लगाने के बजाए उलटा नमक रगड़ने का काम कर रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पीड़ित लोग लगातार राहत सामग्री को लेकर तमाम आरोप लगा रहे हैं। पीड़ितों के आरोपों पर आज मुहर तब लग गई जब आलाअधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथ से ही घटिया राहत सामग्री बंटवा दी।

मदद के नाम पर मजाक
दरअसल, सीएम योगी आज प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे थे। इसी दौरान वह बाराबंकी आए और उन्होंने बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री भी बांटी। लेकिन राहत सामग्री के अंदर जो सामान है वह बाढ़ पीड़ितों के साथ प्रशासन के किसी मजाक से कम नहीं। राहत सामग्री में मिला बिलकुल सड़ चुका है और बदबू मार रहा है। इसके अलावा राहत सामग्री के अंदर का और भी तमाम सामान बेहद घटिया क्वालिटी का है।

सीएम योगी से ही बंटवा दिए सड़े खाने के पैकेट
बाढ़ पीड़ित लोगों को उम्मीद थी कि आज सीएम योगी के हाथों उनको जो राहत सामग्री मिलेगी उससे उनका और उनके परिवार का पेट भर सकेगा। लेकिन बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि उनके साथ एक बार फिर मजाक किया गया है। राहत सामग्री के साथ मिला आलू एकदम सड़ा है और खाने के लायक नहीं है। इसके अलावा और भी दूसरे जो सामन पैकेट में हैं वह भी एकदम घटिया क्वालिटी के हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि उनको मिली राहत सामग्री में काफी सामान गायब भी है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि प्रशासन ने सीएम और पीएम की फोटो लगाकर योगी आदित्यनाथ के हाथों से राहत सामग्री तो बंटवा दी, लेकिन उसमें हुई धांधली पर क्या मुख्यमंत्री या अधिकारी कोई एक्शन लेंगे।

<strong>ये भी पढे़ं- अंबेडकर पार्क में मंदिर बनवाने गए पुलिसवालों से भिड़ गए दलित, बोले- किसी कीमत पर नहीं बनने देंगे</strong>ये भी पढे़ं- अंबेडकर पार्क में मंदिर बनवाने गए पुलिसवालों से भिड़ गए दलित, बोले- किसी कीमत पर नहीं बनने देंगे

English summary
cm yogi distributes rotten food to flood survivor of barabanki
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X