उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिस अस्पताल में आने वाले हैं सीएम योगी, अभी देखिए वहां का हाल...

पंखे से लेकर एक्स-रे मशीन तक सब ठप है, मॉर्चरी के बाहर तक खून बह रहा है। वाटर कूलर से सांड पानी पी रहा है, ये अस्पताल काशी का बड़ा और नामी अस्पताल है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

वाराणसी। गोरखपुर में बीआरडी कॉलेज में हुए 63 मरीजों की मौत के बाद भी उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल अपनी कार्य प्रणाली बदलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में वाराणसी का पंडित दीनदयाल भी एक नहीं कई कमियों का शिकार दिखा जो खुद इस हॉस्पिटल को बीमार बता रहा है। 125 बेड के इस अस्पलात में मरीजों के परिजनों के लिए बनाए गए रैन बसेरा के सभी पंखे गायब मिले। तो वहीं शवों को रखने वाले मॉर्चरी के दरवाजों से खून बाहर तक बहता नजर आया। जिससे ये जाहिर होता है कि शवों को रखने वाला फ्रीजर बंद है। मरीजों को बीमारी में राहत देने के लिए वैसे तो 25 एयर कंडीशन लगे हुए हैं पर सभी मशीने खराब हो चुकी हैं। यही नहीं अस्पताल के परिसर में लगाए RO में मरीज नहीं बल्कि सांड पानी पीता मिला। तो एक्सरे मशीन तक खबर पड़ी हुई थी।

CM Yogi Adityanath will visit this Hospital and see the condition

सरकारी अस्पताल में भी गरीब मरीजों का इलाज है महंगा

इस अस्पताल में सिटी स्कैन की मशीन पिछले 5 महीने से खराब है। इसके प्रभारी आरके रंजन ने बताया कि इस बाबत शासन को लेटर ल‍ि‍खे गए हैं, देखिए कब तक बनता है। यहां का एक्स-रे मशीन मैनुअल है और अब डिजिटल मशीन का जमाना है। जिसके कारण ये मशीन करीब बंद ही रहती हैं। यहां के डॉक्टर बाहर की दवाओं को लिखते हैं। जिससे गरीब मरीज को सरकारी अस्पताल में भी इलाज कराना, परेशानी का सबब है। मरीज विमला ने बताया कि सांस की प्रॉब्लम है। डॉक्टर ने पांच दवाइयां लिखी है, दो दवाइयां मिली, बाकी बाहर से लेना पड़ रहा है। मरीज केसी तिवारी बताते हैं कि वो अपना पैर दिखाने आए थे। दवा जो लिखी गई, वो हॉस्पिटल में नहीं मिली। कुछ लोग थे, जो कहने लगे की बाहर मेडिकल शॉप से ले लेना। लगता है मानों डॉक्टर से सेटिंग है। मैनेजर के तौर पर इस अस्पताल में तैनात विकास पांडेय ने बताया कि ये 125 बेड का हॉस्पिटल है, लेकिन लोड 170 का रहता है। वॉर्डों में लगे एसी महीनों से खराब हैं। सीएमएस राजेंद्र कुशवाहा ने अभी कुछ दिनों पहले ज्वाइन किया है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ डिटेल बता नहीं सकता।

CM Yogi Adityanath will visit this Hospital and see the condition

सीएम को करना है इसी अस्पताल का दौरा

अपने दो दिनों की पूर्वांचल यात्रा में सीएम योगी आजमगढ़, बलिया और वाराणसी के दौरे पर होंगे। इस दौरों में बाढ़ पीड़ित इलाकों के साथ ही योगी बनारस में अधिकारियों और प्रधानाचार्यों के बैठक के साथ ही पीएम मोदी की विकास योजनाओं पर समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही योगी दीन दयाल अस्पताल का निरीक्षण करने वाले है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि सीएम के इस दौरे के पहले अस्पताल की स्वच्छता और सूरत के साथ सुविधाओं को किस तरह से दिखाया जाता है।

Read more: प्रेमी ने जिन तीन दोस्तों को बताया हमदर्द, वो रौंदते रहे लड़की का जिस्म

Comments
English summary
CM Yogi Adityanath will visit this Hospital and see the condition
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X