उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जब योगी बोले साल में एक बार होली, 52 बार जुमा, जुमे की नमाज का वक्त दो घंटा आगे बढ़ाया जाए

Google Oneindia News

Recommended Video

Yogi Adityanath's Controversial Statement, साल में एक बार होली, 52 बार आता है जुमा । वनइंडिया हिंदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान हर हफ्ते दो दंगे होते थे, लेकिन भाजपा सरकार में अब दंगे होना बंद हो गए हैं। प्रदेश में लोग सद्भाव से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान दंगाइयों को संरक्षण दिया जाता था, लेकिन भाजपा सरकार के 11 महीने के कार्यकाल के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ है। फूलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इस बार होली और जुमा एक साथ पड़ने का भी जिक्र किया।

साल एक बार आती है होली, 52 बार जुमा

साल एक बार आती है होली, 52 बार जुमा

मुख्यमंत्री ने होली का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार जुमा और होली एक ही दिन पड़ गई थी, लोगों को इस बात की शंका थी की आखिर कैसे होगा, लेकिन किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हीं हुई। अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने पूछा कि होली के लिए क्या तैयारी है तो अधिकारियों ने बताया कि वह कोशिश करेंगे कि 11 बजे तक होली खत्म कर ली जाए। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि साल में एक बार होली पड़ती है और 11 बजे खत्म हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल में 52 बार जुमा पड़ता है तो दो घंटे का समय उसी का आगे बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 बजे तक होली को संपन्न कराने की कोई जरूरत नहीं है साल में एक बार होली होती है, लोगों को होली मनाने दीजिए।

सपा के सूर्य के अस्त होने का वक्त आ गया

सपा के सूर्य के अस्त होने का वक्त आ गया

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील करेंगे कि वह जुमे का समय दो घंटे के लिए बढ़ा दें। सीएम ने कहा कि होली का पर्व पूरे सम्मान के साथ मनाया गया, मैं मुस्लिम धर्मगुरुओं को धन्यवाद दुंगा जिन्होंने जुमे की नमाज को दो घंटे आगे बढ़ाया। मौलवियों ने कहा था कि होली साल में एक बार होती है हम इसमे सहयोग करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की बात को दोहराते हुए कहा कि सूर्योदय के वक्त सूरज का रंग केसरिया होता है जबकि सूर्यास्त के वक्त यह लाल रंग का होता है। सपा की टोपी भी लाल है और उसके अस्त होने का वक्त आ गया है।

11 मार्च को होना है चुनाव

11 मार्च को होना है चुनाव

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के इस्तीफा देने के बाद दोनों ही सीटें खाली हो गई है। यहां 11 मार्च को मतदान होना है और 14 मार्च को मतगणना होने के बाद नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। इन दोनों ही सीटों पर भाजपा ने 2014 में चुनाव जीता था।

इसे भी पढ़ें- मुलायम 'रावण' तो मायावती 'सूपर्णखा', योगी के सामने मंत्री ने सुना डाली पूरी 'रामायण'

Comments
English summary
CM Yogi Adityanath says holi comes once in a year but Juma come 52 times in a year. He says there is no need to cut the time of Holi celebration.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X