उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांग्रेस MLA अदिति सिंह का बड़ा बयान, कहा- मेरे राजनीतिक गुरु हैं सीएम योगी आदित्यनाथ

Google Oneindia News

रायबरेली। एक तरफ तो एमपी में सरकार गंवाने के बाद कांग्रेस राजस्थान में भी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है तो वहीं पार्टी के अंदर उसके कई लोकप्रिय नेताओं ने विरोध का बिगुल फूंका हुआ है, जिसके कारण पार्टी इस वक्त कई मुश्किलों का सामना कर रही है, पार्टी के खिलाफ आवाज उठाने वालों में रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है, जिन्होंने सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ की तारीफ करते हुए उन्हें अपना राजनीतिक गुरु बता दिया।

'मेरे राजनीतिक गुरु हैं सीएम योगी आदित्यनाथ'

'मेरे राजनीतिक गुरु हैं सीएम योगी आदित्यनाथ'

अदिति सिंह ने कहा कि सीएम योगी से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है, सीएम योगी ही उनके सियासी गुरु हैं और उन्हीं की वजह से वो हर जंग आसानी से लड़ पा रही हैं ,आपको बता दें कि अदिति सिंह ने ये बात आज सिविल लाइन चौराहे पर मीडिया से बात करते हुए कही , जहां वो कमला नेहरू ट्रस्ट की जमीन पर काबिज पटरी दुकानदारों के पक्ष में आवाज उठा रही थीं, गौरतलब है कि माननीय न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने पटरी दुकानदारों को ट्रस्ट की जमीन तत्काल प्रभाव से खाली करने का नोटिस दिया है।

यह पढ़ें: सुशांत के घर पर हुए थी 'कालसर्प दोष' की पूजा, परिवार वाले हुए थे शामिल लेकिन गायब थीं रिया चक्रवर्तीयह पढ़ें: सुशांत के घर पर हुए थी 'कालसर्प दोष' की पूजा, परिवार वाले हुए थे शामिल लेकिन गायब थीं रिया चक्रवर्ती

समर्थकों ने लगाए योगी जिंदाबाद के नारे

समर्थकों ने लगाए योगी जिंदाबाद के नारे

दुकानदारों के लिए न्याय की बात करते हुए अदिति सिंह ने कहा कि ये गरीब कहां जाएंगे, जब जमीन पर कई दशक से ये दुकानदार काबिज हैं तो ये फिर यह जमीन कमला नेहरू ट्रस्ट की कैसे हो गई, मालूम हो कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अदिति सिंह की सदस्यता पर फैसला आने के बाद पहली बार अदिति सिंह ने इस तरह का बयान दिया है, आज आदिति सिंह के साथ उनके समर्थक भी वहां काफी संख्या में मौजूद थे, जिन्होंने वहां योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

धारा 370 पर किया मोदी सरकार का समर्थन

धारा 370 पर किया मोदी सरकार का समर्थन

ये कोई पहला मौका नहीं है जब अदिति सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की इस तरह से तारीफ की है, सीएम योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद अदिति सिंह लगातार और खुलकर बीजेपी और सीएम योगी की तारीफ कर रही हैं, जिससे कांग्रेस खेमे में काफी खलबली मची हुई है, इससे पहले कांग्रेस पार्टी से अलग जाकर अदिति सिंह ने जम्‍मू-कश्‍मीर में धारा 370 के प्रावधानों को खत्‍म करने के लिए मोदी सरकर के उठाए गए कदम की तारीफ की थी, उन्होंने कहा था कि धारा 370 को बदलने के मैं पूरी तरह से पक्ष में हूं, इससे देश की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर भी फर्क पड़ेगा, जम्‍मू-कश्‍मीर को अपने देश के बाकी स्‍टेट की तरह इंट्रीग्रेट करने के लिए और मैनस्‍ट्रीम में इंटीग्रेट करने में भी ज्‍यादा आसानी रहेगी और ये बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक निर्णय है।

अदिति सिंह को मिली है वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा

अदिति सिंह को मिली है वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा

रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह के काफिले पर पिछले साल मई महीने पर टोल प्लाजा पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद उन्होंने योगी सरकार से सुरक्षा की मांग की थी, इसके बाद राज्य सरकार ने कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी थी, इसके बाद से ही अदिति सिंह का रूख योगी सरकार के प्रति काफी नरम दिख रहा है।

यह पढ़ें: कोरोना का कहर, अगस्त माह में टूटा रिकॉर्ड, कुल मामलों में 25 फीसदी अकेले भारत मेंयह पढ़ें: कोरोना का कहर, अगस्त माह में टूटा रिकॉर्ड, कुल मामलों में 25 फीसदी अकेले भारत में

Comments
English summary
CM Yogi Adityanath is My Political Guru said Rae Bareli and Congress MLA Aditi Singh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X