उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीएम योगी को खाना खिलाकर दलित प्रधान बोली, गरीब सुदामा की झोपड़ी में आए श्रीकृष्ण

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के मेहंदीपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दलित परिवार के घर भोजन किया। दलित प्रधान प्रियंका देवी और उसके पति गजेंद्र सिंह ने आदर-सम्मान के साथ सीएम योगी को खाना खिलाया। सीएम ने स्वादिष्ट खाने की तारीफ की। प्रधान और उनके पति को शाबाशी देकर बोले, लाजवाब। अपने घर सीएम के मेहमान बनने पर दलित ग्राम प्रधान की भी खुशी का ठिकाना नहीं था।

प्रधान प्रियंका देवी ने जाहिर की खुशी

प्रधान प्रियंका देवी ने जाहिर की खुशी

प्रधान प्रियंका देवी का कहना था कि गरीब सुदामा की झोपड़ी में जैसे श्रीकृष्ण आ गए। हमने तो कभी सीएम से मिलने की उम्मीद भी नहीं की थी और खुद वह हमारे घर पधारे। आने से पहले तक भी यकीन नहीं हो रहा था, सीएम हमारे मेहमान बनेंगे। सादगी से दलितों का दिल जीत गए योगी, पंगत में खाना खाया। गांव वालों के बीच चौपाल में उन्होंने बैठने के लिए लगाया गया मूढ़ा अलग करा दिया। जमीन पर बिछाई गई सफेद चादर पर ही बैठे। दलित के घर जमीन पर पंगत लगाकर खाना खाया। चौपाल में आमजन की परेशानी सुनी और दर्द बांटा। हमदर्दी दिखाते हुए लोगों को सरकार का अजेंडा बताया। अफसरों को काम के टारगेट भी सीएम योगी सौंप गए।

दलित परिवार के घर योगी मेहमान

दलित परिवार के घर योगी मेहमान

बीजेपी के ग्राम स्वराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के दलित बाहुल्य गांव मेहंदीपुर चौपाल लगायी और रात्रि विश्राम किया। साथ में दलित परिवार में भोजन भी किया। अमरोहा में सीएम योगी गांव के दौरे पर पूरे मूड में दिखे। इस दौरान उनकी नजर दलितों को साधने के लक्ष्य पर रही। उन्होंने खुद को सादगी से आमजन सरीखा दिखाकर दलितों का दिल जीतने की भरपूर कोशिश की। वीआईपी कल्चर को त्याग कर गांव-ग्रामीण के परिवेश में रहने और जीने का संदेश दिया।

हसनपुर में किसानों को दिया तोहफा

हसनपुर में किसानों को दिया तोहफा

हसनपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के किसानों को तोहफा दिया। उन्होंने किसानों से बिजली के बिल पर सरचार्ज माफ करने का एलान किया। साथ ही किसानों के नाम पर चलने वाली विकास योजनाओं और नौजवानों को नौकरी देने के नाम पर धोखा देने वाले या गड़बड़ करने वालों को चेतावनी दी कि ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा। सीएम योगी एक दिन-एक गांव योजना के तहत अमरोहा के हसनपुर तहसील पहुंचे। उन्होंने कहा, 'किसानों के साथ पिछली सरकारों में धोखा हुआ। उनकी फसल का सही दाम नहीं मिला लेकिन हमने फसलों की सही दाम दिया। अभी भी हम गेहूं का रेकॉर्ड रेट पर खरीद रहे हैं। किसानों को धोखा देने और भेदभाव करने वाले जेल भेजेंगे।

सपा-बसपा पर बोला योगी ने बोला हमला

सपा-बसपा पर बोला योगी ने बोला हमला

योगी ने समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी की सरकार में नौजवानों को नौकरी नहीं दी गई। यूपी के नाम पर लोग डरते थे। हमने 1 लाख 62 हजार युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लिया है। 42 हजार नौकरियों पर फिलहाल काम चल रहा है। 30 हजार माध्यमिक शिक्षा में भर्ती होनी है। महिला सुरक्षा पर सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार बनने से पहले कई शहरों से अपराधियों के खौफ की वजह से पलायन होता था। बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी लेकिन हमारी सरकार ने ऐसा माहौल बनाया है कि ना तो अब सूबे से पलायन होगा और ना ही बहन-बेटियों की ओर कोई नजर उठाकर देखेगा बल्कि अपराधी ही सूबे से पलायन करेंगे।

<strong>ये भी पढ़ें: #KushinagarAccident: सीएम योगी की सख्त कार्रवाई, एक साथ कई अधिकारियों को किया सस्पेंड</strong>ये भी पढ़ें: #KushinagarAccident: सीएम योगी की सख्त कार्रवाई, एक साथ कई अधिकारियों को किया सस्पेंड

Comments
English summary
CM Yogi Adityanath in Amroha ate dinner in dalit family.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X