उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अकेले में बैठकर खरगोश को खा रहा था अजगर, मौके पर पहुंचे बच्चों ने किया ये हाल

Google Oneindia News

आगरा। आज विश्व पर्यटन दिवस पर ताज के साये में बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां ताजमहल के पार्श्व में एक छह फुट के अजगर से बच्चे घंटों खिलवाड़ करते रहे और अजगर को हाथ से घसीटते रहे। इस दौरान परेशान होकर अजगर ने शिकार कर निगला हुआ खरगोश भी उगल दिया। इन सब के बावजूद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने मामले की सुध लेने की कोशिश भी नहीं की। एक जागरुक स्थानीय युवक ने वन विभाग को फोन किया तो तीन घण्टे बाद वहां टीम ने आकर अजगर को पकड़ लिया और अपने साथ ले गए।

children beats the python who was eating rabbit

बच्चों द्वारा घण्टों खिलवाड़ करने के दौरान गनीमत यह रही कि उसने किसी मासूम को चोट नहीं पहुंचाई वरना पर्यटन दिवस पर बड़ा हादसा हो सकता था। यहां यह बताना भी जरूरी है कि सप्ताह भर पूर्व यहां से कुछ किमी दूर अस्पताल में निकले अजगर की मात्र फ़ोटो खींचने पर अजगर ने पत्रकार की उंगली चबा ली थी और उसे रात भर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराना पड़ा था। बता दे कि आज थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत ताजमहल के पार्श्व महताब बाग के एडीए पार्क में एक बड़ा छह फुट का अजगर पहुंच गया।

अजगर ने वहां पर एक खरगोश का शिकार किया और उसी दौरान उसे वहां खेल रहे बच्चों ने देख लिया और अजगर की शिकार के बाद सुप्तावस्था देखकर उसके साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया। बच्चे अजगर को हाथ में पकड़ कर इधर से उधर घसीटते हुए ले जा रहे थे और वहां भीड़ लगाकर हुल्लड़ मचा रहे थे। इस दौरान एक क्षेत्रीय युवक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल वन विभाग को सूचना दे दी और पास की पुलिस कैम्प में सूचना भी दी। इसके बाद भी कोई जिम्मेदार वहां नहीं पहुंचा और करीब तीन घंटे तक अजगर से खिलवाड़ होता रहा। पार्क की चौकीदारी करने वाले कन्हैया लाल ने बताया कि अजगर खरगोश निगल गया था वन विभाग को फोन किया है पर अभी तक कोई नहीं आया है।

ये भी पढे़ं- यूपी के इस राम मंदिर से राहुल गांधी ने की रैली की शुरुआत, बीजेपी के हिंदू एजेंडे को हो सकता है नुकसान ये भी पढे़ं- यूपी के इस राम मंदिर से राहुल गांधी ने की रैली की शुरुआत, बीजेपी के हिंदू एजेंडे को हो सकता है नुकसान

Comments
English summary
children beats the python who was eating rabbit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X