उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुंभ की वजह से बदला यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल, इन तारीखों पर अब नहीं होगी परीक्षा

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल बदला जा रहा है। कुंभ मेला के मद्देनजर परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया जा रहा है। कुंभ मेला में शाही स्नान के दिन व शाही स्नान के एक दिन पहले और एक दिन बाद की तिथियों पर अब परीक्षाएं नहीं होगी। इन तिथियों पर प्रस्तावित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। जल्द ही नहीं परीक्षाओं की डेट को लेकर खाका बोर्ड प्रस्तुत करेगा जिस पर अंतिम मुहर के बाद उसका प्रकाशन किया जाएगा।

कुंभ मेला के कारण हुआ बदलाव

कुंभ मेला के कारण हुआ बदलाव

दरअसल परीक्षा की डेट बदलने का प्रमुख कारण कुंभ मेला में आने वाली भीड़ है। स्नान पर्वों पर भीड़ बहुत अधिक हो जाती है। ऐसे में कुंभ मेला क्षेत्र व पूरे प्रयागराज जिले में बने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का समय पर पहुंच पाना मुश्किल होगा। जबकि परीक्षा केंद्रों में लगे अधिकारियों की भी ड्यूटी मेला क्षेत्र में ही लगी होती है। ऐसे में परीक्षा की शुचिता पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं । जिसे देखते हुए स्नान पर्वों पर परीक्षा ना कराए जाने का फैसला शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया है।

7 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

7 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पहले से निर्धारित तिथि यानी 7 फरवरी से शुरू होगी। केवल बीच में होने वाली परीक्षा की तिथियों में ही बदलाव किया जा रहा। गौरतलब है कि इस बार 16 कार्य दिवस में ही यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी, इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है और उसी के अनुक्रम में परीक्षाओं की तिथि भी निर्धारित हो चुकी थी। लेकिन, अब कुंभ मेले में प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियों से टकराहट के चलते परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया जा रहा है।

इन तिथियों पर नहीं होगी परीक्षा

इन तिथियों पर नहीं होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिन तिथियों पर परीक्षा ना कराए जाने का फैसला किया गया है, उनमें सभी प्रमुख तौर पर शाही स्नान की तिथियां है। जिसमें प्रथम शाही स्नान 15 जनवरी 2019 को मकर संक्रांति के दिन, दूसरा शाही स्नान चार फरवरी 2019 को मौनी अमावस्या के दिन और तीसरा शाही स्नान 10 फरवरी 2019 को बसंत पंचमी के दिन होगा. इसके अलावा अन्य प्रमुख स्नान पर्वों, यथा पौष पूर्णिमा, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि आदि का भी आयोजन होगा। इन स्नान पर्व पर ही परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी, बाकी अन्य कार्य दिवस में बोर्ड की परीक्षाएं प्रस्तावित की गई है।

ये भी पढ़ें- मोहन भागवत का 6 दिवसीय काशी प्रवास आज से, राम मंदिर निर्माण पर होगा मंथन

Comments
English summary
changes in up board exam schedule due to pragraj kumbh mela 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X