उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिस एक्सप्रेस वे पर उतारा गया था विमान, धंस गई उसकी सर्विस लेन, 50 फिट नीचे गिरी गाड़ी

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सर्विस लेन धंसने से एक एसयूवी कार 50 फीट नीचे जा गिरी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी कार सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन कार अभी भी वहीं फंसी हुई है। हादसा आगरा के डौकी क्षेत्र में वाजिदपुर पुलिया के पास हुआ है।

Car carrying 4 passengers falls after Service road on Agra-Lucknow express way

सर्विस लेन पर हुआ हादसा
हादसा आगरा के डौकी क्षेत्र में वाजिदपुर पुलिया के पास हुआ है। बताया जाता है कि कार सवार मोहम्मद नूर शाह निवासी समधन कन्नौज अपनी तीन साथियों के साथ मुंबई से कार खरीदकर कन्नौज जा रहे थे। वे जीपीएस के माध्यम से रास्ता तय कर रहे थे। बुधवार सुबह पांच बजे आगरा सीमा में प्रवेश करते ही मोबाइल में इंटरनेट के नेटवर्क फेल हो गए। जिसके कारण वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर न जाकर उसके सर्विस रोड पर आ गए। सर्विस लेन पर गड्ढा दिखा, तो चालक ने ब्रेक लगाए। स्पीड तेज होने की वजह से कार गड्ढे तक आ गई और तभी कार के नीचे की जमीन धंस गई। सभी कार समेत 50 फीट नीचे चले गए।

बारिश ने खोली पोल
एक्सप्रेस-वे अखिलेश यादव सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था। इसके उद्घाटन के दौरान यहां फाइटर प्लेन को उतारा गया था। अब बारिश ने इस एक्सप्रेस-वे की पोल खोलकर रख दी है। इसी के चलते बारिश के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सड़क भी धंस गई। गड्डा देखकर कार ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। अचानक ब्रेक लगने के कारण गाड़ी 50 फीट गहरे गड्डे में जा गिरी।

अखिलेश ने बनाया था एक्सप्रेस-वे
करोड़ों की लागत से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया था। जो चंद घंटों की बारिश ने ही इसकी पोल खोल कर रख दी। अखिलेश यादव ने करीब 13200 करोड़ रुपए की लागत से लखनऊ-आगरा हाइवे को निर्माण कराया था। एक्सप्रेस-वे को बनने में 22 महीने का समय लगा था। बता दें कि बारिश के कारण सड़क जगह जगह धंस गई है

302 किलो मीटक लम्बा है एक्सप्रेस-वे
अखिलेश यादव ने एक्सप्रेस-वे को लेकर कई दावे किए थे। इस तरह का हादसा ने उनके सारे दावे पर पानी फेर दिया है। एक्सप्रेस-वे आगरा से शुरू होकर फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर, उन्नाव होते हुए लखनऊ तक पहुंचेगा। 302 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस के चलते आगरा से लखनऊ की दूरी तय करने में तीन से साढ़े तीन घंटे तक का वक्त कम लगेगा। जबकि दिल्ली से लखनऊ की दूरी तय करने में 5 से 6 घंटे का वक्त बचेगा।

भाजपा ने बोला हमला
वहीं, इस हादसे के बाद सत्ताधारी भाजपा ने अखिलेश यादव पर हमला बोल दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि हम तो पहले से ही बोलते रहे हैं कि इनका काम नहीं कारनामा बोलता है। समाजवादी पार्टी की सरकार के पांच साल में भ्रष्टाचार और अराजकता की पराकाष्ठा रही है। हम तो इनके कारनामों की जांच करवा भी रहे है पर अब उनकी पोल खुद इंद्रा भगवान ने खोल दी है।

15 दिन में जांच करने और रिपोर्ट देने के आदेश
इस मामले मामले की जांच थर्ड पार्टी से कराने का निर्णय लिया गया है। इतना ही नहीं इस जांच को 15 दिन के अंदर पूरी करने और रिपोर्ट देनी होगी। जांच के बाद दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही बरसात के समय देख रेख कर रही एजंसियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। निर्माण एजेंसी को तत्काल सर्विस रोड के मरम्मत कार्य कराए जाने के भी निर्देश दिए गए है।

Comments
English summary
Car carrying 4 passengers falls after Service road on Agra-Lucknow express way
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X