उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में किसान अब कर सकेंगे भांग की खेती, कैबिनेट मीटिंग में इन 12 प्रस्तावों को दी मंजूरी

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी में भांग की खेती अब वैध होने जा रही है। किसान इसे अब अपने खेतों में उगा सकेंगे। मंगलवार को योगी कैबिनेट ने इसका निर्णय लिया। इस निर्णय के अलावा कैबिनेट ने 12 महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। कैबिनेट में जल अधिनियम में बदलाव किया गया है। जल संवर्धन और सीवर नियमावली के तहत यह संशोधन हुआ है। साथ ही एक जनपद एक उत्पाद के तहत सामान्य सुविधा केंद्र को व्यवस्थित करना करीब 10 बिंदुओं पर काम होगा। इसका रखरखाव प्राइवेट कंपनी के जरिए होगा।

मुफ्त किताबें बांटने का फैसला

मुफ्त किताबें बांटने का फैसला

इस योजना के माध्यम से आवेदन मांगा जाएगा। एक से अधिक भी सोसाइटी स्थापित किया जा सकता है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में 15 दिसंबर 2018 तक नई कंपनी को अब लाइसेंस का ठेका सरकार द्वारा दिए जाने का फैसला लिया गया। पहले मिस्सी कंपनी को यह ठेका था। इसके अलावा कैबिनेट में बच्चों को मुफ्त किताबें बांटने के लिए भी फैसला लिया गया। अगले साल कक्षा एक से आठ तक के लिए बच्चों को निशुल्क किताबें देने का भी फैसला लिया गया।

बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मोहर

बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मोहर

* उत्तर प्रदेश एवं जापान के मध्य उत्तर प्रदेश में खाद्य मूल मूल्यों की श्रृंखला के विकास के लिए सहयोग के लिए मेमोरेंडम आफ कोऑपरेशन के संबंध में, पांच वर्षो के लिए अनुबंध हुआ है। सरकार इसके लिए जमीन भी उपलब्ध कराने में सहयोग करेगी। कृषि को लेकर यह समझौता हुआ है। एडवांस टेक्नोलॉजी सरकार यहां इकाइयां उपलब्ध करवाएगी। कृषि, वानिकी, और मत्स्य पालन को लेकर यहां पर आएगी।

* परिवहन यानो को रंगे जाने विषयक उत्तर प्रदेश मोटर यान नियमावली 1998 के नियम 162 में संशोधन के संबंध में - वाहन को रंगे जाने के विषय को लेकर नियमावली को लेकर यह किया गया है। कमर्शियल वाहन के लिए यह हुआ है।

* 15 दिसंबर 2018 तक नई कंपनी को अब लाइसेंस का ठेका सरकार देगी ,पहले मिस्सी कंपनी को यह ठेका था।

* यूरिया पर साढ़े 14 प्रतिशत टैक्स अब सरकार ने कर दिया है 35 रुपये तक प्रति बैग यूरिया का रेट कम हो जाएगा ।

* जल अधिनियम में बदलाव किया गया है , जल संवर्धन और सीवर नियमावली के तहत यह संशोधन हुआ है। प्रशासनिक पवार इसके जरिये प्राप्त होगा

* उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक और निरीक्षक-प्रशिक्षण संस्थान में पूर्व प्रशिक्षण में संशोधन किया गया है।

मेला में आने वाले लोगों के लिए चीनी उपलब्ध

मेला में आने वाले लोगों के लिए चीनी उपलब्ध

* कुंभ मेला में लोगों को चीनी उपलब्ध कराने हेतु, कुंभ मेले में आने वाले लोगों को दो किलो प्रति राशन कार्ड के तहत 3174 मीट्रिक टन चीनी खरीदी जा रही है, 17 रुपये प्रतिकिलो की दर से चीनी दी जाएगी। 11 .11 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति हो सकेगी। धार्मिक संस्थाओं को भी यह चीनी उपलब्ध कराई जाएगी

* कक्षा 1 से 8 तक अगले वर्ष के मुफ्त में किताबें बांटने के संबंध में , सरकार ने फैसला लिया है, वाटर मार्क का प्रतिबंध हटाया गया है, 100 टन से घटाकर 50 टन उत्पादन वाले भी इसमें टेंडर में भाग ले सकते है, एक प्रतिशत लाभ कंपनी को दिया जाएगा, इसी महीने टेंडर किया जाएगा जिससे अगले वर्ष समय पर किताब मिल सकें।

* समूह के तकनीकी गैर तकनीकी रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग के मध्यम से भरा जाएगा, 198 पदों पर भर्ती होनी है।

* जनपद फैजाबाद अयोध्या में नए क्यूइन हो मेमोरियल पार्क के लिए प्रस्ताव को पास किया गया है , इस पार्क।में।स्टोन से काम होगा।

* शोध एवं वैज्ञानिक उद्देश्य से औषधीय उद्देश्य को पूरा करने के लिए भांग की खेती की अनुमति प्रदान की गई है, अर्थ व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु और किसानों की स्थति को सुधार के लिए यहप्रस्ताव पास किया गया है। आबकारी विभाग इसे देखेगा, कोई भी इसे लगा सकता है।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर मामले पर बोले CM योगी, न्याय मिलने में देरी अन्याय के समान

Comments
English summary
cannabis farming is legal in up yogi cabinet approves 12 proposals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X