NAVRATRI: विन्ध्याचल से हर 15 मिनट पर इलाहाबाद, बनारस के लिये बस
इलाहाबाद। यूपी के विन्ध्याचल स्थित विन्ध्यवासिनी धाम से अब पूरे नवरात्रि रोडवेज की स्पेशल बस सेवा चलेगी। यहां से हर 15 मिनट पर रोडवेज बस मिलेगी। इलाहाबाद व बनारस जाने वालों के लिये रोडवेज ने आज से यह सुविधा शुरू की है। अगर आप भी विन्ध्याचल आने जाने की सोच रहे हैं तो सड़क मार्ग से रोडवेज का बेड़ा आपके लिये सुविधाजनक होगा।

जैसा कि आप जानते हैं आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है। शक्तिपीठों पर आज से लाखों लोगों की भीड़ उमड़ेगी। यूपी के विन्धयवासिनी धाम में रिकार्ड तोड़ भीड़ इन नौ दिनों में पहुंचेगी। उन्हें सड़क मार्ग से यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आज से रोडवेज ने यह सुविधा शुरू की है। इसके लिये 50 अतिरिक्त बसें व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखेंगी।
Read Also: NAVRATRI: सरयू तट पर मरीमाता के दरबार में श्रद्धालुओं की जुटती है भारी भीड़
इतनी देरी पर मिलेगी बस
परिवहन निगम ने 24 घंटे बसों के संचालन व लगातार उनकी जानकारी अपडेट करने के लिये भी बकायदा कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया है। सुविधाओं में विन्ध्याचल से जुड़े नजदीकी शहरों को प्राथमिकता दी गई है।
1 - विन्ध्याचल से इलाहाबाद
यहां के लिये 50 बसों का बेड़ा है और हर 15 मिनट पर बस मिलेगी ।
2 - विन्ध्याचल से बनारस
यहां के लिये 60 बसों का बेड़ा है। हर 15 मिनट पर बस मिलेगी ।
3 - विन्ध्याचल से जौनुपर
यहां के लिये 25 बसों का बेड़ा है। यहां हर आधे घंटे पर बस मिलेगी ।
4 - विन्ध्याचल से सोनभद्र
यहां के लिये 25 बसों का बेड़ा है और हर आधे घंटे पर बस मिलेगी ।
इसके अलावा हनुमना के लिये 5 । घोरावल के लिए भी 5 बसें रवाना होंगी । जबकि इसमे और सुविधाएं भी जोड़ी जा सकती है।
यह भी जानें
नवरात्र में देश के हर हिस्से से लोग प्रसिद्ध शक्तिपीठ विन्ध्यवासिनी धाम आते हैं। रेलवे ने पहले ही कई स्पेशल ट्रेन व ट्रेन ठहराव की व्यवस्था कर दी है। अब रोडवेज यहां कुल 175 बसों को चला रहा है। जिसमें 140 रोडवेज की बसें हैं जबकि 35 अनुबंधित बसें हैं जबकि इसके अलावा 50 अतिरिक्त स्पेशल नवरात्रि बसें भी चलेंगी।
Read Also: असुर महिषासुर के नाम पर है 'मैसूर' शहर का नाम, नवरात्रि में कुछ लोग मनाते हैं यहां शोक