उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बसपा का नया नारा ‘ब्राह्मण उत्पात मचाएगा, हाथी बढ़ता जाएगा’

यूपी विधानसभा के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को 403 में से सिर्फ 19 सीटों पर ही सफलता मिली है। इसकी तल्ख सच्चाई ये है कि पार्टी का वोट बैंक ही उससे खिलाफ हो गया।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

बांदा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने अपनी सोशल इंजीनियरिंग के नारे 'ब्राह्मण शंख बजाएगा, हाथी बढ़ता जाएगा' को बदलते हुए नया नारा 'ब्राह्मण उत्पात मचाएगा, हाथी बढ़ता जाएगा' गढ़ा है। अब वो 2019 के लोकसभा चुनाव होने तक अन्य दलितों और पिछड़े वर्ग पर भाजपा सरकार में होने वाली 'जुल्म-ज्यादती' से किनारा करेगी।

<strong>Read more: अवैध बूचड़खाना चलाना होगा कानूनी अपराध, यूपी बनेगा देश का पहला राज्य!</strong>Read more: अवैध बूचड़खाना चलाना होगा कानूनी अपराध, यूपी बनेगा देश का पहला राज्य!

बसपा का नया नारा ‘ब्राह्मण उत्पात मचाएगा, हाथी बढ़ता जाएगा’

यूपी विधानसभा के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को 403 में से सिर्फ 19 सीटों पर ही सफलता मिली है। बसपा सुप्रीमो भले ही ईवीएम पर गड़बड़ी किए जाने की आशंका जाहिर कर रही हों लेकिन तल्ख सच्चाई ये है कि कभी अनुसूचित जातियों (दलित) कोरी, खटिक, धोबी, मेहतर, कुछबंधिया, पासी और पिछड़े वर्ग की आरख, कहार, केवट, कुम्हार, काछी, कुर्मी, कलार, कचेर जैसी कई जातियों ने बसपा में राजनीतिक उपेक्षा के चलते इस बार पाला बदल लिया। बसपा की उनके अपने वोट बैंक के भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में एकतरफा मतदान करने से ही उसकी हालत खस्ता हुई है।

कभी बसपा का गढ़ रहे बुंदेलखंड़ में पार्टी का खाता तक नहीं खुला और भाजपा सभी 19 सीटें जीतने में सफल हुई। इनमें ललितपुर की महरौनी, झांसी की मऊ-रानीपुर, जालौन की उरई सदर, हमीरपुर की राठ और बांदा जिले की नरैनी सुरक्षित सीटों पर कोरी बिरादरी के ही उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। इन सीटों पर बसपा मुखिया ने अपनी ही जाटव बिरादरी पर दांव लगाकर बहुत बड़ी राजनीतिक भूल की थी। इसी भूल का असर रहा है कि अप्रत्यक्ष रूप से बने 'कोरी-ब्राह्मण' गठजोड़ के अलावा सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग के प्रत्याशी उतारकर भाजपा ने सपा और बसपा के मजबूत किले को ध्वस्त कर दिया।

बसपा के बड़े नेता भले ही इस भूल को न स्वीकार करें लेकिन बसपा कैडर से जुड़े जमीनी कार्यकर्ता इसे ही हार की असली वजह मानते हैं। इसके बावजूद वो आश्वस्त हैं कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सूबे की भाजपा सरकार में बसपा से अलग हुई दलित और पिछड़े वर्ग की जातियों के खिलाफ होने वाली 'जुल्म-ज्यादतियां' उन्हें पुनः बसपा में वापसी के लिए मजबूर करेंगी। पूरे सूबे में बसपा के चुनाव चिन्ह 'हाथी' की पेंटिंग करने वाले सिकलोढ़ी गांव के पेंटर गोरेलाल सुमन का मानना है कि 'बुंदेलखंड़ की पांच सुरक्षित सीटों में बहनजी ने जाटव के अलावा अन्य दलित कौम के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया होता तो शायद इतनी बुरी हालत न होती।'

बिसंड़ा थाने के एक गांव में कोरी बिरादरी की महिला के साथ दिनदहाड़े ब्राह्मण युवक द्वारा किए गए दुष्कर्म और बरछा डड़िया गांव में इसी बिरादरी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर में घुसकर अश्लील हरकत को लेकर वो कहते हैं कि 'अभी तो ये बानगी है, 2019 तक ब्राह्मण वर्ग के उत्पात से ही ये सभी जातियां अपनी सुरक्षा की गरज से एक बार फिर बसपा की ओर रुख करेंगी और बुंदेलखंड़ की सभी चार लोकसभा सीटें बसपा जीतेगी।' बहुजन समाज पार्टी बांदा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदयाल रत्नाकर ने बसपा के सोशल इंजीनियरिंग के नारे 'ब्राह्मण शंख बजाएगा, हाथी बढ़ता जाएगा' को ही बदल दिया है। उन्होंने नया नारा 'ब्राह्मण उत्पात मचाएगा, हाथी बढ़ता जाएगा' गढ़ते हुए कहा कि 'इस सरकार में जाटव के अलावा हर अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों पर ब्राह्मणों का कहर टूटेगा, जिससे बसपा को ही फायदा होगा।'

बुधवार को संपन्न बसपा की बांदा मंडलीय बैठक में मौजूद कार्यकर्ता लल्लू प्रसाद ने बताया कि 'बसपा के शीर्ष पदाधिकारियों ने भी इन कौमों पर होने वाली ज्यादती पर चुप्पी साधे रहना तय किया है और 11 अप्रैल को ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने को लेकर काला दिवस मनाने की तैयारी में जुटने को कहा है।' कुल मिलाकर हार से घबराई बसपा जहां लोकसभा चुनाव तक ब्राह्मणों द्वारा किए गए जुल्म से किनारा करने की पक्षधर बनेगी, वहीं अपने से अलग हुई जातियों को फिर से जोड़ने के लिए 'समस्याएं पैदा करो' का फॉर्मूला भी अख्तियार कर सकती है! शायद इसीलिए 'ब्राह्मण उत्पात मचाएगा, हाथी बढ़ता जाएगा' का नया नारा गढ़ा गया है।

<strong>Read more: 'योगीराज' में 'यादवराज' की 24 भर्तियों के साक्षात्कार पर रोक</strong>Read more: 'योगीराज' में 'यादवराज' की 24 भर्तियों के साक्षात्कार पर रोक

English summary
BSP new slogan Brahmin will create hatred, elephants will grow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X