'महंगाई के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक स्थलों को बनाया जा रहा निशाना': मायावती
लखनऊ, 18 मई: ताजमहल, मथुरा और ज्ञानवापी मस्जिद पिछले कुछ समय से चर्चाओं में है। अब इसपर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती का बयान सामने आया है। बुधवार को मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा, ' महंगाई के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है।'

मायावती ने बुधवार 18 मई को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह किसी से छिपा नहीं है कि बीजेपी द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे कभी भी देश के हालात बिगड़ सकते हैं।' उन्होंने कहा कि 'आजादी के इतने वर्षों के बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। इससे अपना देश मज़बूत नहीं होगा, BJP को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।'
मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बोलते हुए कहा कि विशेष कर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम बदलने की प्रक्रिया से अपने देश में शांति, सद्भाव नहीं बल्कि द्वेष की भावना उत्पन्न होगी।' कहा कि 'जिस तरीके से बेरोजगारी और आसमान छू रही महंगाई पर ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी व उनके सहयोगी दल के लोग धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे है। धार्मिक स्थलों को जो निशाना बनाया जा रहा है वह बहुत ही गलत है।'
ये भी पढ़ें:- यूपी में अब नए मदरसों को नहीं मिलेगा अनुदान, योगी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
इस दौरान मायावती ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, इससे देश की आम जनता और सभी धर्मों के लोग जरूर सतर्क रहें। इससे न तो देश का भला होगा और ना ही आम जनता का इससे भला होगा। कहा कि, बसपा की लोगों से इस मामले में यही अपील है कि वो आपसी भाईचारा कायम रहे।