उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बृजेश सिंह का जानी दुश्मन बीकेडी संभाल सकता है मुन्ना बजरंगी गैंग की कमान

Google Oneindia News

मिर्जापुर। बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद ये सवाल खड़ा हो रहा है कि उसके गैंग की कमान कौन संभालेगा। मुन्ना बजरंगी गैंग में शूटरों की कमी नहीं है लेकिन कमान संभालने के लिए बड़ा नाम चाहिए। माना जा रहा है कि बृजेश सिंह का जानी दुश्मन 50 हजार का इनामी बीकेडी उर्फ इंद्रदेव को मुन्ना बजरंगी गैंग की कमान मिल सकती है। बीकेडी को मुख्तार अंसारी का समर्थन प्राप्त है। ऐसा होता है तो माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह को तगड़ा झटका लगना तय है।

brijesh singh anti BKD alias indradev may lead munna bajrangis gang

मुन्ना बजरंगी के जाने से बढ़ी मुख्तार की परेशानी
बृजेश सिंह व मुख्तार अंसारी की अदावत किसी से छिपी नहीं है। भले ही सामने यह दिखता है कि दोनों बाहुबली अब एक-दूसरे से उलझना नहीं चाहते हैं लेकिन पर्दे के पीछे से एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाने वाले अपराधियों को संरक्षण भी देते हैं। मुख्तार अंसारी के लिए मुन्ना बजरंगी ने कई काम किये थे, जिसके चलते बृजेश सिंह से मुन्ना बजरंगी की अदावत थी। बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय को बृजेश सिंह का खास माना जाता था जिसकी हत्या का आरोप मुन्ना बजरंगी से लेकर मुख्तार अंसारी पर लगा। मुन्ना बजरंगी की मौत से बृजेश सिंह के गैंग को बड़ी राहत मिली है जबकि मुख्तार अंसारी की परेशानी बढ़ गयी है।

पुलिस के पास नहीं है बीकेडी का फोटो व ठिकाना
मुन्ना बजरंगी गैंग में एक से बढ़ कर एक शूटर है, पर बीकेडी ही एक ऐसा नाम भी है जो मुन्ना बजरंगी की गैंग का लीडर बन सकता है। सूत्रों की माने तो जौनपुर निवासी होने के साथ बीकेडी ने दो बार जेल में जाकर मुन्ना बजरंगी से मुलाकात की थी। सबसे खास बात है कि बृजेश सिंह से सीधी अदावत रखने वाला बीकेडी की फोटो, पता व ठिकाने की जानकारी तक पुलिस प्रशासन के पास नहीं है। सूत्रों की माने तो मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद शूटर अब बीकेडी से जुडऩे लगे हैं। बीकेडी को शूटरों की फौज मिल रही है, जिससे वह ताबड़तोड़ अपराध को अंजाम दे सकता है।

बृजेश सिंह का जानी दुश्मन होना गैंग लीडर बनाने का प्रमुख कारण
बीकेडी का पूरा नाम इन्द्रदेव सिंह है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार बृजेश सिंह के पिता की हत्या बीकेडी के परिवार के सदस्यों ने की थी। पिता की हत्या का बदला लेने के लिए ही बृजेश सिंह क्राइम की दुनिया में आये थे। बृजेश सिंह ने बीकेडी के पिता हरिहर सिंह को मार कर अपने पिता का बदला लिया था। बीकेडी जब बड़ा हुआ तब से अपने पिता की हत्या का बदला बृजेश सिंह से लेना चाहता है। बीकेडी ने बृजेश सिंह के चचेरे भाई सतीश सिंह की हत्या कर खलबली मचा दी थी। बृजेश सिंह के बेहद खास रहे रामबिहारी चौबे की हत्या में भी बीकेडी का नाम आया था। बृजेश सिंह के खास अजय खलनायक पर भी जानलेवा हमले में भी बीकेडी के शामिल होने की बात कही गई थी। बीकेडी की सूचना पुलिस के पास नहीं है। अभी बीकेडी पर पचास हजार का इनाम है जिसे बढ़ा कर दो लाख करने के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा गया है।

<strong>ये भी पढे़ं- गजब : मस्जिद में हुआ निकाह और थाने से हुई दुल्हन की विदाई</strong>ये भी पढे़ं- गजब : मस्जिद में हुआ निकाह और थाने से हुई दुल्हन की विदाई

Comments
English summary
brijesh singh anti BKD alias indradev may lead munna bajrangi's gang
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X