उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रिसेप्‍शन के लिए दिल्‍ली आ रहा था पूरा परिवार, रात को आया ननद का फोन, 'भाभी ट्रेन से गायब है'

Google Oneindia News

अलीगढ़। मूलरूप से आजमगढ़ के रहने वाले एक परिवार के घर में शहनाई बजी। लड़का-लड़की दोनों ने एक-दूसरे को पसंद किया और धूमधाम से शादी भी हो गई। अपने पैतृक स्‍थान आजमगढ़ में शादी के बाद परिवार रिसेप्‍शन देने के लिए दिल्‍ली की ओर रवाना हुआ। पूरा परिवार अब यहीं पर रहता है। परिवारवाले दुल्‍हन को लेकर दिल्‍ली लौटने के लिए खुशी-खुशी कैफियत एक्सप्रेस में बैठ गए। दुल्‍हन को किसी प्रकार की तकलीफ न हो, इस वजह से उसके लिए एसी कोच में रिजर्वेशन कराया गया। उसके साथ दुल्‍हन की बहन भी थी। पति और अन्‍य परिवार के दूसरे सदस्‍य स्‍लीपर में कोच में यात्रा कर रहे थे। सबकुछ ठीक चल रहा था और फिर दूल्‍हे की बहन का फोन आया...भाभी ट्रेन से गायब हो गई...इतना सुनते ही परिवार के सभी लोग बेचैन हो गए। उन्‍हें समझ नहीं आया कि आखिर करें तो क्‍या करें?

गुरुवार रात ट्रेन में नींद से जागी ननद तो देखा तो गायब थी भाभी

गुरुवार रात ट्रेन में नींद से जागी ननद तो देखा तो गायब थी भाभी

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन गुरुवार रात को टूंडला से अलीगढ़ की ओर बढ़ी ही थी कि दुल्‍हन के पास सोई ननद की आंख खुल गई। लड़की ने देखा दुल्‍हन गायब थी। उसे लगा कि शायद वह टॉयलेट गई होगी, लेकिन जब काफी देर हो गई और दुल्‍हन का कुछ अता-पता नहीं चला तो वह परेशान हो गई। लड़की ने दुल्‍हन के बारे गायब होने की खबर परिजनों को दी। इसके बाद परिवार के अलग-अलग सदस्‍यों ने दुल्‍हन के मोबाइल पर लगातार कॉल किए पर मोबाइल फोन ऑफ था।

जीआरपी ने सर्विलांस पर लिया मोबाइल तो उन्‍नाव की निकली आखिरी लोकेशन

जीआरपी ने सर्विलांस पर लिया मोबाइल तो उन्‍नाव की निकली आखिरी लोकेशन

बेचैन परिवावालों अब करते भी तो क्‍या, थक-हारकर बैठ गए और अलीगढ़ आने का इंतजार करने लगे। ट्रेन चलती रही और कुछ समय बाद अलीगढ़ आया तो परिवार के सदस्‍यों ने उतरकर जीआरपी को पूरे मामले की जानकारी दी। जीआरपी ने तुरंत एक्‍शन में आते हुए दुल्‍हन के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लिया और उसकी लोकेशन पता लगाने लगी। ट्रेस करने पर दुल्‍हन की आखिरी लोकेशन उन्‍नाव की मिली।

शुक्रवार देर शाम घर पहुंची दुल्‍हन, सुनाई ये कहानी

शुक्रवार देर शाम घर पहुंची दुल्‍हन, सुनाई ये कहानी

जीआरपी इंस्‍पेक्‍टर विजय सिंह ने बताया घटना गुरुवार रात को हुई और लगातार प्रयास के बाद भी शुक्रवार दोपहर तक उनके हाथ कोई सुराग नहीं लगा। उधर परिवार के लोग भी अपने स्‍तर पर खोज-बीन में जुटे हुए थे। जीआरपी और परिवार के लोग जिस दुल्‍हन को खोजने में जुटे थे, वह शुक्रवार देर शाम दिल्‍ली अपनी ससुराल पहुंच गई। दुल्‍हन को देखने के बाद ससुराल वालों की जान में जान आई। इसके बाद दुल्‍हन ने पूरी कहानी सुनाई। हुआ ये कि दुल्‍हन को प्‍यास लगी थी। एक जगह ट्रेन रुकी तो वह पानी पीने के लिए उतर गई, उसी वक्‍त ट्रेन चल पड़ी और दुल्‍हन वहीं रह गई। बैटरी डिस्‍चार्ज होने की वजह से उसका फोन बंद पड़ा था। बाद में वह दूसरी ट्रेन पकड़कर दिल्‍ली स्थित अपने पति के घर पहुंची।

Comments
English summary
Bride disappeared from kaifiyat express, read here full story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X