उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वाराणसी में उफनाई गंगा में बच्चे लगा रहे हैं 50 फिट की छलांग, एक की मौत के बाद मामला सुर्खियों में

Google Oneindia News

वाराणसी। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह से लेकर अभी तक गंगा नदी में करीब 1 फीट पानी और बढ़ चुका है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 67.94 था जबकि चेतावनी बिंदु 70.26 है। वहीं तेज बहाव में लगातार बच्चे 50 फिट ऊपर पानी की टंकी से मौत की छलांग लगा रहे हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं अपनी जान जोखिम में डालकर ऊंची टंकी से नदी में छलांग लगाकर एक बच्चे की मौत हो गई।

boy died in river ganga while jumping from 50 feet high

कुछ दिनों पहले जब गंगा ने बढ़ना शुरू किया तो वाराणसी के कई गंगा तट से युवाओं की गंगा में कूदने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसको लेकर जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने सख्ती से ऐसी छलांग पर रोक लगा दी थी। लेकिन मंगलवार को एक बार फिर खतरे के निशान के करीब पहुँच रही गंगा में अल्लहड़ बनारसी युवा छलांग लागते दिखे। छलांग लगाते हुए युवकों में से एक की मौत हो गई।

boy died in river ganga while jumping from 50 feet high

गंगा में खतनाक तरीके से जंप करने का ये नजारा वाराणसी के तुलसी घाट का है। दरसल ये तुलसी घाट के बगल में बने ब्रिटिश काल का पानी सप्लाई का पम्प है जो बनारस में पीने के पानी की सप्लाई करने के लिए गंगा के पानी को फिल्टर करता है। इसकी ऊंचाई घाट से करीब 50 फिट होगी। इस वीडियो में देखे की बच्चे गंगा में नहाने के लिए किस खतरनाक तरीके से इस पंप के ऊपर चढ़ कर आते है और किनारे पर लगी रेलिंग और रॉड पर चढ़ कर डेंजर जम्पिंग कर रहे है।

boy died in river ganga while jumping from 50 feet high

इस पुरे मामले पर एनडीआरएफ के अधिकारी बताया कि लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है और अब जो लोग ऐसे जंप करते दिखगें उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि एनडीआरएफ के नितिन कुमार लोगों से और उनके परिजनों से बच्चों के गहरे और तेज बहाव में न जाने की अपील भी की है।

ये भी पढ़ें- लैपटॉप को लेकर अखिलेश का भाजपा पर तंज, कहा हमारी तस्वीर के वजह यूपी की बदहाली की तस्वीर बदले योगी सरकार

Comments
English summary
boy died in river ganga while jumping from 50 feet high
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X