उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमित शाह के कार्यक्रम में लंच पैकेट पाने के लिए भिड़ गए पार्टी कार्यकर्ता, खूब हुआ हंगामा

By Rupali
Google Oneindia News

वाराणसी। प्रदेश में स्वच्छता अभियान जोर शोर से चल रहा है और सरकार आमजन से स्वच्छता को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने की गरज से करोड़ों रुपए फूंक रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता ही अभियान की धज्जियां खुलेआम उड़ा रहे हैं।

bjp workers fought for lunch packet in own program in varanasi

मामला वाराणसी में बीजेपी द्वरा आयोजित एक कार्यक्रम का है जंहा खाने के पैकेट को लेकर लूट, तोड़-फोड़, खाने की बेकदरी, स्वच्छता अभियान को पलीता और इन सभी अनियमितता को दिखाने की जब मीडिया ने कोशिश की तो मीडिया कर्मियों के साथ गुंडई और बत्तमीजी भी की गई।

जानकारी के अनुसार चाल, चेहरा और चरित्र की बात करने वाली बीजेपी के वाराणसी में हुए कार्यक्रम में वे सब हुआ जो कहीं से भी उचित नहीं था। खास बात ये है कि उस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थें। गन्दगी देख भड़के हुए पीएम के ही पार्टी के वर्करों ने स्वच्छता अभियान को कितना तवज्जो दिया है।

bjp workers fought for lunch packet in own program in varanasi

काशी में भाजपा कार्यकर्ताओं की करतूत

कार्यक्रम वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में यूपी भर से जुटे 4 हजार सोशल मीडिया और आई टी सेल के भाजपा के वॉलेंटीयर को अमित शाह को टिप्स देने का था। लेकिन डीजिटल प्लेटफार्म पर ज्ञान लेने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता जमीनी अनुशासन भूल गए और खाने पर टूट पड़े।

ये भी पढ़ें- मथुरा : ब्रेकअप करने पर आशिक ने किया प्रेमिका पर चाकू से हमला

खाने के पैकेट को लेकर मारा-मारी, एक दूसरे को धक्का देकर किसी तरह खाना पाने की कोशिश। इतना ही नहीं कुछ देर बाद जब खाना बट गया तो चारो तरफ फेका हुआ खाना और खाने का पैकेट, टूटे टेबल। दरअसल ये नजारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम का है। जिसमें कोई और नहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद मौजूद थे। हालाकि बीजेपी के यूपी मीडिय सेल प्रभारी ऐसे किसी भी घटना को मामूली बता रहें हैं।

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने विंध्याचल की धरती से की मिशन 2019 की शुरूआत

Comments
English summary
bjp workers fought for lunch packet in own program in varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X