उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महिला बीजेपी विधायक के प्रवेश पर 'अपवित्र' हुए मंदिर का गंगाजल से किया गया 'शुद्धिकरण'

Google Oneindia News

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में महिला के मंदिर प्रवेश के बाद मंदिर को धुले जाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात ये रही कि ये महिला कोई आम महिला नहीं बल्कि ये बीजेपी की विधायक हैं। सुप्रीम कोर्ट की 'मंदिर में महिलाओं को सम्मानपूर्वक प्रवेश' की लगातार सख्त हिदायत के बाद भी ऐसा मामला सामने आना आश्चर्यजनक है। बताया जा रहा है कि यहां के एक गांव में धूम्र ऋषि का आश्रम है जहां, उनकी प्रतिमा स्थापित है। मान्यता के मुताबिक यहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। महिलाएं यहां बाहर से ही दर्शन करती हैं।

bjp woman mla manisha anuragi enters hamirpur temple cleaned by ganga water hamirpur

मामला 12 जुलाई का जब हमीरपुर की राठ विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक मनीषा अनुरागी एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। इस दौरान उन्होंने आश्रम में पहुंचकर धूम्र ऋषि के मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। महिला को मंदिर के अंदर देख ग्रामीण विचलित हो गए। उनके मुताबिक महिलाओं का मंदिर के अंदर प्रवेश करना वर्जित है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद मंदिर को गंगाजल से धुलवाकर पवित्र किया गया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने चंदा कर धूम्र ऋषि की प्रतिमा को इलाहाबाद के संगम में स्नान करवाकर फिर से नई प्रतिमा स्थापित की।

बताया जा रहा है कि इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश घोर वर्जित है और यहां महिलाएं मंदिर के बाहर से भी दर्शन करती हैं। विधायक मनीषा अनुरागी के मंदिर में प्रवेश करने से सदियों से चली आ रही पुरानी परंपरा टूट गई जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत ग्रामीणों ने आश्रम को गंगाजल से धोकर पवित्र किया। साथ ही मंदिर में विराजमान धूम्र ऋषि के स्वरूप को फूलों की पालकी में इलाहाबाद ले जाकर संगम स्नान कराया। मान्यता है कि आश्रम में महिलाएं अंदर चली गईं तो उन्हें धूम्र ऋषि के कोप भाजन बनना पड़ता है। वहीं मामले में विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि उन्हें इस मान्यता के बारे में पता नहीं था। उनके जाने के बाद मंदिर को गंगाजल से धुलवाकर पवित्र किया गया, यह भी उन्हें नहीं मालूम।

<strong>ये भी पढे़ं- सावन विशेष: 40 दिन रोज करें पांडेश्वर नाथ शिवलिंग के दर्शन, पूरी होगी मनोकामना </strong>ये भी पढे़ं- सावन विशेष: 40 दिन रोज करें पांडेश्वर नाथ शिवलिंग के दर्शन, पूरी होगी मनोकामना

Comments
English summary
bjp woman mla manisha anuragi enters hamirpur temple cleaned by ganga water hamirpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X