उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अयोध्या में बिना राम मंदिर के शिक्षा, रोजगार सबकुछ बेकार- विनय कटियार

भाजपा सांसद विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा, बिना राम मंदिर शिक्षा, रोजगार सब बेकार है।

By Ankur
Google Oneindia News

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनय कटियार ने एक बार से फिर राम मंदिर का राग अलापा है, कटियार ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा। कटियार ने कहा कि यहां विकास, रोजगार, शिक्षा सब दी गई है, लेकिन राम मंदिर बनकर रहेगा, उन्होंने कहा कि बिना राम मंदिर के यह सबकुछ बेकार है। प्रदेश में भाजपा की जीत को लेकर आश्वस्त कटियार ने कहा कि भाजपा जीतेगी और उसी की सारी विवेचना है और भारी मतो से जीतेगी। कांग्रेस और सपा का यूपी के लोगों को साथ पसंद नहीं है।

vinay katiyar

कटियार ने यह अहम बयान उस वक्त दिया है जब प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान हो रहा है और फैजाबाद, अयोध्या में भी लोग आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इससे पहले भी कटियार इस बात को कई बार दोहरा चुके हैं कि अयोध्या में हर हाल में मंदिर बनेगा। हाल ही में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कटियार ने कहा था कि अगर राज्यसभा में भाजपा के पास बहुतम होता है तो हर हाल में राम मंदिर बनकर रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्यसभा में बहुमत के लिए काफी मेहनत कर रही है, ऐसे में उत्तर प्रदेश का चुनाव हमारे लिए काफी अहम है।

हाल ही में एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते वक्त कटियार ने कहा था कि मंदिर तीन तरीके से बन सकता है, पहला कोर्ट के आदेश पर, दूसरा संसद में कानून बनाकर और तीसरा तरीका है कि आपसी सहमति के आधार पर। कटियार ने कहा कि अगर इन तरीकों के बाद भी राम मंदिर नहीं बना तो हम एक बार फिर से राम मंदिर के लिए प्रचंड आंदोलन करेंगे। आपको बता दें कि आज फैजाबाद सहित प्रदेश में कुल 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान हो रहा है, ऐसे में विनय कटियार का यह विवाद भी खड़ा कर सकता है।

Comments
English summary
BJP MP Vinay Katiyar says Ram temple will be built. He says there has been development, education but without Temple this is all incomplete.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X