उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गन्ना किसानों पर भड़कीं मेनका गांधी, बोलीं देश को नहीं चाहिए चीनी, क्यों बोते हो गन्ना

Google Oneindia News

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की सांसद और बीजेपी की केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी अपने विवादित बयान के कारण चर्चा में है। मेनका गांधी ने गन्ना किसानों को गन्ना न बोने की सलाह दे डाली। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने मेनका पर निशाना साधा है। वहीं मेनका गांधी ने इस बयान पर अपनी सफाई पेश की है।

BJP Minister Maneka Gandhi gave the controversy statement on sugarcane farmers

पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में मेनका गांधी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं। उनके पास कुछ गन्ना किसान अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। किसानों ने गन्ना तौल, भुगतान व चीनी मिलें बंद हो जाने की समस्या से मेनका को अवगत कराया। इसपर अचानक मेनका नाराजगी भरे लहजे में बोलीं- 'क्यों बोते हो गन्ना, देश को नहीं है चीनी की जरूरत। हजार बार तुम लोगों से कहा है कि गन्ना मत बोया करो।' मेनका की यह बात सुनकर किसान और परिसर में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

बता दें कि मेनका गांधी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष के नेताओं ने बीजेपी और मेनका गांधी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, इस बयान के बाद गन्ना किसानों ने भी नाराजगी व्यक्त की है। गन्ना किसानों का कहना है कि अगर हम गन्ना नहीं पैदा करेंगे तो अपने बच्चे कैसे पालेंगे। वहीं मेनका गांधी ने इस बयान पर अब अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि, 'मैंने हमेशा किसानों के हित में ही काम किया है और सभी को हरसंभव मदद मुहैया कराई है। मैंने किसानों को गन्ने के अलावा अन्य फसलों पर भी ध्यान देने को कहा ताकि किसान अधिक मुनाफा कमा सकें।'

ये भी पढ़ें: गोरखपुर: मासूम बच्चों का मां ने घोट दिया गला, फिर लगा ली फांसीये भी पढ़ें: गोरखपुर: मासूम बच्चों का मां ने घोट दिया गला, फिर लगा ली फांसी

Comments
English summary
BJP Minister Maneka Gandhi gave the controversy statement on sugarcane farmers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X