उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा की जीत के जश्न में गलती से पीएम मोदी की तस्वीर पर चढ़ाई माला

Google Oneindia News

लखनऊ। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के बाद पार्टी के नेताओं में जबरदस्त खुशी है, लेकिन इस खुशी को जाहिर करने में कई नेता विवादों में भी घिर रहे हैं। इस बार उत्तर प्रदेश के हाथरस में भाजपा सांसद राजेश दिवाकर ने कुछ ऐसा किया है जिसको लेकर वह चर्चा में आ गए हैं। दरअसल दोनों ही राज्यों में भाजपा की जीत का जश्न मनाने के लिए तमाम कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में इकट्ठा हुए थे। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया, लेकिन जश्न मनाने के बीच पीएम मोदी की तस्वीर पर ही माला चढ़ा दी, यहां आपको यह बता दें कि किसी भी व्यक्ति की तस्वीर पर माला उसकी पुण्यतिथि पर चढ़ाई जाती है।

modi

स्थानीय मीडिया के अनुसार वसुंधरा एनक्लेव स्थित सांसद के कार्यालय में ना सिर्फ सांसद राजेश दिवाकर बल्कि उनकी पत्नी श्वेता चौधरी सहित कई पार्टी के नेता मौजूद थे। इस दौरान श्वेता चौधरी ने लोगों को मिठाई बंटाई, इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुजरात व हिमचाल प्रदेश में भाजपा को जनता की सच्ची सेवा का इनाम मिला है। कार्यक्रम की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, इस तस्वीर में पीछे पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह की तस्वीर नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को लगातार छठी बार जीत मिली और भाजपा को यहां 182 में से 99 सीटों पर जीत मिली, जबकि कांग्रेस के खाते में यहां 80 सीटें आई। जबकि हिमाचल प्रदेश में भाजपा को 68 में से 44 सीटों पर जीत मिली और कांग्रेस सिर्फ 22 सीटों पर समिट गई। इस जीत के साथ ही कांग्रेस देश में अब सिर्फ चार राज्यों तक सिमट कर रह गई है, कांग्रेस की अब कुल चार राज्यों में ही सरकार है।

इसे भी पढ़ें- यूपी का 'प्रधान' गांव से कहकर जाता था राजनीतिक काम से जा रहा मुंबई, वहां करता था चोरी

Comments
English summary
BJP leader in Hathras ‘accidentally’ pay floral tributes to PM Modi. Workers were celebtrating the victory of BJP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X