उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नज़रिया: दयाशंकर का निलंबन वापस लेना मायावती का अपमान

मायावती पर अश्लील टिप्पणी करने वाले दया शंकर सिंह का निलंबन वापस लेकर बीजेपी ने क्या संदेश दिया?

By प्रोफ़ेसर विवेक कुमार - समाजशास्त्री
Google Oneindia News
मायावती
AFP
मायावती

बीजेपी ने मायावती पर अश्लील टिप्पणी करने वाले अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दया शंकर सिंह का निलंबन वापस ले लिया है. बसपा अध्यक्ष और प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने के लिए निलंबित किए गए दयाशंकर का बहाल किया जाना दुखद और निराशाजनक है.

प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के एक दिन बाद बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दया शंकर सिंह को बहाल किया है. उनका निलंबन वापस लेते हुए मौर्य ने 2019 में प्रधानमंत्री मोदी को फिर से जिताने के लिए मदद भी मांगी है.

ग़ौरतलब है कि मायावती के राज्यसभा में अपने लिए की गई टिप्पणी का मुद्दा ज़ोरदार तरीके से उठाने के बाद ही दयाशंकर सिंह पर कार्रवाई की गई थी. अन्यथा किसी ने इस पर ग़ौर तक नहीं किया था. हालांकि मायावती के मुद्दा उठाने के बाद समूचे विपक्ष ने उनका समर्थन किया था.

शर्मसार हुई बीजेपी ने राज्यसभा में अपने नेता अरुण जेटली के ज़रिए मायावती को संसद में जवाब दिया था. जेटली ने संसद में दयाशंकर सिंह की टिप्पणी के लिए खेद प्रकट किया.

पढ़ें- निलंबित दयाशंकर की भाजपा में हुई वापसी

'अभद्र भाषा' पर भाजपा-बसपा में ठनी

दयाशंकर सिंह पत्नी स्वाति सिंह के साथ
PTI
दयाशंकर सिंह पत्नी स्वाति सिंह के साथ

जेटली के आश्वासन के बावजूद बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में बड़ा धरना दिया था जिसके बाद यूपी पुलिस ने दयाशंकर सिंह पर एससी/एसटी एक्ट के तहत जुलाई 2016 में एफ़आईआर दर्ज की थी.

एफ़आईआर दर्ज होने के कई दिन बाद तक दयाशंकर सिंह पुलिस की पकड़ से दूर रहे. पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार करके जेल भेजा और बीजेपी ने जुलाई 2016 में उन्हें छह साल तक के लिए निलंबित कर दिया.

बीजेपी ने दयाशंकर सिंह को तो पार्टी से निकाल दिया लेकिन उनकी पत्नी को न सिर्फ पार्टी में शामिल किया बल्कि उन्हें महिला शाखा का अध्यक्ष भी बना दिया.

दयाशंकर सिंह की पत्नी को लखनऊ के सरोजनी नगर से टिकट दिया गया और वो अब चुनाव जीतकर विधायक बन गई हैं.

बीजेपी ने ऐसा करके एक तीर से दो निशाने मार दिए. एक ओर पार्टी ने दयाशंकर सिंह के क्षत्रिय समुदाय को ये संदेश दिया कि एक क्षत्रिय परिवार को हुए नुक़सान की पूरी भरपाई कर दी गई है.

यूपी में क्षत्रियों की जनसंख्या क़रीब आठ फ़ीसदी है. दूसरी ओर दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को पार्टी में शामिल कर और चुनाव लड़ाकर बीजेपी ने न सिर्फ मायावती बल्कि समूचे बहुजन समाज को शर्मिंदा किया.

पार्टी ने ये संकेत दिया कि दयाशंकर सिंह की विवादित टिप्पणी और उनके पार्टी से निकाले जाने का कोई असर पार्टी पर नहीं हुआ है.

स्वति सिंह
Swati Singh Facebook
स्वति सिंह

निलंबन के आठ महीने के भीतर और प्रदेश में भारी बहुमत हासिल करने के एक दिन बाद दयाशंकर सिंह को दोबारा पार्टी में लिया जाना बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल करता है.

इससे पार्टी की महिलाओं को न्याय दिलाने की मुहिम और मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक़ से बचाने के अभियान की हवा निकलती और साबित हो जाता है कि ये सब राजनीतिक स्टंट भर था.

यदि एक पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद और एक प्रमुख पार्टी की महिला अध्यक्ष को अपमानित करके बीजेपी के शीर्ष नेता बच जाते हैं और बदले में ईनाम भी पाते हैं तो सोचिए कि आम महिलाओं का हाल क्या होगा.

रोहित वेमुला की मां एक स्पष्ट उदाहरण हैं. जब उन्होंने अपने बेटे के लिए न्याय की आवाज़ बुलंद की तब एक सदस्य जांच आयोग ने अपने अधिकारों से परे जाते हुए उनकी जातिगत और सामाजिक पृष्ठभूमि पर सवाल उठाए. ये रोहित वेमुला की मां के चरित्रहरण जैसा था.

बसपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
Reuters
बसपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

इसी तरह, नाबालिग दलित छात्रा डेल्टा मेघवाल के बलात्कार और हत्या के मामले का रहस्य अभी तक नहीं खुला है.

डेल्टा मेघवाल एक प्रतिभावान पेंटर भी थीं. राजस्थान के बीकानेर के इस मामले में राज्य की भाजपा सरकार सवालों में है. सरकार ने कथित हत्या को आत्महत्या बताया है.

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने डेल्टा मेघवाल के मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की है. डेल्टा मेघवाल के पिता रोहित वेमुला की मां और मायावती की तरह ही न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं.

इस संदर्भ में दयाशंकर सिंह को दोबारा पार्टी में शामिल किया जाना भारतीय जनता पार्टी और संघ परिवार के महिलाओं और उनके मानवाधिकारों के प्रति नज़रिए पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

क्या भाजपा के पास अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने की कोई योजना है. इस समय ये सवाल उठाना ज़रूरी है क्योंकि ऊपर बताए गए मामले दर्शाते हैं कि दलित महिलाओं के अपमान और मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामलों में न्याय मिलने में देरी शोषण करने वालों को ही मज़बूत करती है.

(ये लेखक के निजी विचार हैं)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
bjp leader Dayashankar Back in party After up assembly election result
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X