उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी जिला प्रशासन का पत्रकारों के खिलाफ तुगलकी फरमान, व्हाट्सएप ग्रुप रजिस्टर कराएं नहीं तो होगी कार्रवाई

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने मीडिया पर लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है, प्रशासन की ओर से नया आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि पत्रकारों को व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी देनी होगी। यह आदेश यूपी के ललितपुर प्रशासन ने दिया है। प्रशासन से तमाम पत्रकारों से उनके व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी देने को कहा है। सभी पत्रकारों से कहा गया है कि वह अपने व्हाट्सएप ग्रुप को सूचना विभाग में रजिस्टर कराएं।

whatsapp

दर्ज होगा केस

आपको बता दें कि सूचना विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जो पत्रकार अपने व्हाट्सएप ग्रुप को रजिस्टर नहीं कराएंगे उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। यह निर्देश ललितपुर के डीएम मानवेंद्र सिंह और एसपी ओपी सिंह ने 25 अगस्त को दिया है। जिसमे कहा गया है कि जिले के जो पत्रकार व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल करते हैं उन्हें इस ग्रुप को जिला सूचना अधिकारी के कार्यालय में रजिस्टर कराना होगा। इन ग्रुप के एडमिन को तमाम सदस्यों की जानकारी मुहैया करानी होगी। इन लोगों को अपने अकाउंट की जानकारी आधार कार्ड की कॉपी के साथ एक फोटो देना अनिवार्य है।

विरोध में उतरे पत्रकार

गौर करने वाली बात यह है कि यह निर्देश सिर्फ ललितपुर जिले के पत्रकारों को दिया गया है, लेकिन प्रदेशभर के पत्रकार प्रशासन के इस फैसले से नाराज हैं। पत्रकारों को इस बात का अंदेशा है कि यह निर्देश प्रदेश भर में लागू कराया जा सकता है। लेकिन इस फैसले के बारे में उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग के मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी का कहना है कि सरकार की ओर से इस तरह का कोई फैसला नहीं दिया गया है। अगर ललितपुर के डीएम ने इस तरह का कोई कोई निर्देश दिया है तो यह सिर्फ उस जिले तक ही सीमित है। राज्य सरकार इस मामले को देख रही है।

इसे भी पढ़ें- सरकार के खिलाफ बोलना देशद्रोह नहीं, लोग अपने तरीके से देश के प्रति प्रेम जाहिर कर सकते हैं- लॉ कमीशन

Comments
English summary
Bizarre dictat of UP district admin to journalist register whatsapp group or face action.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X