उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी सरकार आते ही बड़े घोटाले का पर्दाफाश, बॉलीवुड गानों और सब्जियों के नाम पर राशन कार्ड

आरोपी पीडीएस डीलर पदम सिंह ने फतेहाबाद तहसील के निबोहरा गांव में करीब 350 ऐसे परिवारों के नाम पर राशन कार्ड जारी किए जो कि हकीकत में हैं ही नहीं।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

आगरा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के साथ ही एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। आगरा जिले में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) डीलर ने करीब 350 ऐसे नामों से राशन कार्ड जारी किए जो कि मौजूद ही नहीं हैं और उन्हें सब्सिडी वाली चीजें भी बांटी। ये राशन कार्ड बॉलीवुड के गानों, फलों, सब्जियों और रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों के नाम पर बनाए गए हैं।

योगी सरकार आते ही बड़े घोटाले का पर्दाफाश, बॉलीवुड गानों और सब्जियों के नाम पर राशन कार्ड

'हवस' फिल्म के गाने पर बने राशन कार्ड
आरोपी पीडीएस डीलर पदम सिंह ने फतेहाबाद तहसील के निबोहरा गांव में करीब 350 ऐसे परिवारों के नाम पर राशन कार्ड जारी किए जो कि हकीकत में हैं ही नहीं। उसने कुछ नाम 1974 में आई बॉलीवुड फिल्म 'हवस' के गाने 'तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम' से शब्द अलग-अलग करके रखे। सरकारी राशन कार्ड की कॉपी से पता चला कि डीलर ने किस तरह घोटाला किया। राशन कार्ड में 'तेरी' को 'गलियों' की मां बताया गया है जबकि 'रखेंगे कदम' को 'में ना' का बेटा लिखा गया है और 'आज' को 'के बाद' पिता बताया गया है। READ ALSO: योगी इफेक्ट: पांच साल से अधूरी सड़क आदेश के बाद रातों रात बनकर हो गई तैयार

सब्जियों के नाम पर भी बने राशन कार्ड
इसी तरह 'नागिन' को 'नाच' की मां बताया गया है और 'तुमसे मिलने' को 'ना आएंगे' की मां लिखा गया है। एक अन्य राशन कार्ड से खुलासा हुआ कि 55 साल का कुंवारा शख्स मनोहर सिंह एक ऐसे परिवार का प्रमुख था जिसमें 'आलू' 'लौकी' का पिता है, 'भिंडी' 'बैगन' की मां है, 'बादाम' 'पिस्ता' का पिता है, 'नारियल' 'अखरोट' का बेटा है और 'सुपाड़ी' 'लौंग' का पिता है। पदम सिंह ने इन फर्जी नामों से बनाए राशन कार्ड धारकों को दो साल से लगातार सरकारी राशन दिया है। READ ALSO: योगीराज में एक और बड़ा इस्तीफा, यूपी लोकायुक्त के थे दावेदार

प्रधान के पति ने किया भंडाफोड़
निबोहरा गांव की प्रधान कमला देवी के पति भगवान ने इस घोटाले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया, 'हमें करीब 3500 फर्जी राशन कार्ड मिले हैं जिन पर पदम सिंह सरकारी राशन दे रहा था। बीते दो साल से गांव के एक भी आदमी को सरकारी राशन नहीं मिला है। सरकार बदलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने उसकी डीलरशिप कर दी लेकिन कोई एक्शन उसके खिलाफ नहीं लिया गया।' आरोपी डीलर के खिलाफ भगवान ने लंबी लड़ाई लड़ी और अकेले ही तमाम अधिकारियों से मुलाकात करके सबूत जुटाए। साल 2014 में भी उसका डीलरशिप का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था लेकिन साल के अंत तक उसने फिर हासिल कर लिया।

Comments
English summary
Big scam in agra district ration cards have Bollywood songs and vegetables names.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X