उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: बीएचयू छेड़छाड़ मामला सामने आने के बाद कुलपति ने आरोपी प्रोफेसर को किया निलंबित

Google Oneindia News

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान के प्रोफेसर एसके चौबे द्वारा छात्राओं पर अश्लील कमेंट करने का आरोप लगा है। इस आरोप के बाद प्रोफेसर एसके चौबे को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। कुलपति राकेश भटनागर का कहना है कि जब तक यह विवाद जारी रहेगा तब तक एसके चौबे निलंबित रहेंगे। इसके बाद की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। बीएससी की छात्राओं द्वारा लिखित में कुलपति को शिकायत देने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा। इस मामले की जांच वूमेन्स ग्रीवांस सेल कर रही है और जल्द ही इस छेड़छाड़ मामले में आरोपी प्रोफेसर एसके चौबे का बयान दर्ज किया जाएगा।

 प्रोफेसर पर लगे आरोप

प्रोफेसर पर लगे आरोप

आपको बता दें कि, विश्वविद्यालय की बीएससी आनर्स की छात्राओं ने जंतु विज्ञान के प्रोफेसर एसके चौबे पर अश्लील कमेंट करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने इसकी शिकायत लिखित में कुलपति से की थी। इस शिकायत में छात्राओं ने प्रोफेसर एसके चौबे पर अश्लील कमेंट व भद्दी बाते बोलने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने अपनी पिछले दिनों हुए शैक्षणिक टूर का जिक्र भी किया। छात्राओं ने बताया कि इस टूर के दौरान प्रोफेसर ने उनकी शारीरिक बनावट को लेकर अश्लील कमेंट किया है। प्रोफेसर पर यह भी आरोप लगाया गया कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान या विभाग में भी प्रोफेसर भद्दी बाते करते हैं। वे लड़कियों से उनकी शादी व उससे संबंधित भविष्य की बातों का जिक्र करते हैं।

शिकायत करने पर मिलती है धमकी

शिकायत करने पर मिलती है धमकी

छात्राओं ने कहा कि जब वे शैक्षणिक टूर के लिए भुवनेश्वर गई थी उस वक्त नंदनकानन जूलोजिकल पार्क में छात्राओं को तमाम जीवों पर शोध करना था। लेकिन प्रोफेसर एसके चौबे वहां ज्यादा देर नहीं रहे और सबको वहां से लेकर कोणार्क सूर्य मंदिर रवाना हो गए। वहां जाकर प्रोफेसर मंदिर में मौजूद प्रतिमाओं का जिस तरह जिक्र कर रहे थे वे बहद असहज महसूस करवाने वाला था। छात्राओं ने कहा कि प्रोफेसर अक्सर छात्राओं को इस बात को लेकर धमकी दिया करते थे कि अगर किसी ने इस बात की शिकायत की तो परीक्षा में उन्हें कम नंबर दिया जाएगा।

जांच के बाद कुलपति लेंगे अंतिम फैसला

जांच के बाद कुलपति लेंगे अंतिम फैसला

प्रोफेसर एसके चौबे ने अपनी सफाई में कहा था कि यह आरोप किसने लगाए क्यों लगाए इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता। इस मामले पर फैसला विश्वविद्यालय प्रशासन करेगी। फिलहाल इस मामले की जांच वूमेंस ग्रीवांस सेल कर रही है। जल्द ही इस मामले में आरोपी प्रोफेसर का बयान दर्ज किया जाएगा। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही कुलपति प्रोफेसर एसके चौबे को लेकर कोई अंतिम फैसला करेंगे।

ये भी पढ़ें:- 'उसने स्कर्ट उठाकर पेट दिखाने को कहा', पायल रोहतगी ने लगाए निर्देशक पर गंभीर आरोपये भी पढ़ें:- 'उसने स्कर्ट उठाकर पेट दिखाने को कहा', पायल रोहतगी ने लगाए निर्देशक पर गंभीर आरोप

Comments
English summary
bhu vice chancellor suspended accused teacher of molestation students varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X