उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CCTV में कैद हुई BHU के छात्रों की गुंडई, गिरफ्तार करने गई पुलिस पर भी किया पथराव

Google Oneindia News

वाराणसी। काशी हिंदू विश्व विद्यालय पढ़ाई से ज्यादा गुंडई का अड्डा बनता जा रहा है। ताजा मामला बुधवार की सुबह का, जब बीएचयू के बिड़ला-सी छात्रावास के छात्रों ने बीएचयू के ही अय्यर हॉस्टल में घुसकर जमकर तांडव किया। इस दौरान अय्यर हॉस्टल में खड़ी 40-50 दो पहिया वाहनों, साइकिल को तो तोड़ा ही साथ ही अय्यर हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे और कूलर सहित काफी संपत्ति को भी नुकसान पहुचाया। विवाद की वजह बिड़ला के छात्रों का अय्यर के छात्रावास की कैंटीन में जबरन खाना खाने को लेकर था। हालांकि कुछ घंटे बाद आरोपी छात्रों को पकड़ने बिड़ला-सी पहुची पुलिस पर बिड़ला सी के छात्रों ने पत्थर से हमला कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस और पीएसी के लोगों ने भी पत्थर से हमला किया और आसू गैस के गोले छोड़े।

BHU student scourge in hostel Breakdown watch the CCTV footage

डंडे से मार तोड़ डाला सीसीटीवी, 50 बाइकें भी तोड़ी
बड़ी-बड़ी बास-बल्लियां, हॉकी, रॉड के साथ जमकर तोड़फोड़ का यह नजारा वाराणसी में शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले बीएचयू के अय्यर हॉस्टल का है। जहां एक दूसरे बीएचयू के ही बिड़ला सी के छात्रावास के सैकड़ों छात्रों ने हमला कर दिया। अय्यर हॉस्टल के गेट पर लगे कैमरों को पहले बिड़ला के छात्रों ने लंबी बल्ली के सहारे चकनाचूर कर दिया और एक बार नहीं बल्कि कई बार सीसीटीवी कैमरे पर हमला कर दिया।

BHU student scourge in hostel Breakdown watch the CCTV footage

फिर शुरू हुआ अय्यर हॉस्टल के अंदर बिड़ला सी के छात्रों का तांडव। रॉड, हॉकी और डंडों से लैस होकर घुसते ही बिड़ला सी के छात्रों ने अय्यर हॉस्टल में लगे नोटिस बोर्ड पर निशाना साधा। चारों ओर तोड़फोड़ शुरू हो गई। यह सारा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। लेकिन यहा भी उपद्रवी छात्रों ने सीसीटीवी को निशाना बनाया। ये देख अय्यर हॉस्टल के छात्र जान बचाकर अपने कमरों में दुबक गए। फिर उसके बाद भी बिड़ला के छात्र नहीं रूके और हॉस्टल के अंदर और बाहर खड़ी 40-50 बाइक और साइकिल को कूचकर रख दिया। इतना ही नहीं हॉस्टल के अंदर भी बेसिन से लेकर कूलर और कई संपत्ति को भी बिड़ला के हमलावर उपद्रवी छात्रों ने निशाना बनाया और वापस चले गए।

अय्यर के छात्रों हॉस्टल के बाहर धरने पर
उपद्रवियों के जाने के बाद पीड़ित अय्यर हॉस्टल के छात्रों ने मोर्चा खोल लिया और कैंपस के अंदर ही अपने हॉस्टल के बाहर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। ये देख चीफ प्रॉक्टर सहित पुलिस भी पूरे लाव-लश्कर के साथ आई और उपद्रवी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। लेकिन चक्काजाम कर रहें अय्यर छात्रावास के छात्रों पर इसका असर नहीं हुआ। बल्कि उल्टा उन्होंने दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई न होने तक धरना और चक्काजाम जारी रखने की बात बताई। जिसके बाद आरोपी बिड़ला सी के छात्रों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस गिरफ्तारी के लिए जैसे ही बिड़ला सी छात्रावास में प्रवेश हो रही थी। वैसे ही बिड़ला सी छात्रों ने पुलिस और पीएसी बल पर पथराव कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस ने भी पत्थर चलाया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

दो से तीन छात्र हुए हैं घायल
दरअसल इस पूरे विवाद के पीछे की वजह हॉस्टल में खाने को लेकर है। पिछले कई दिनों से बिड़ला सी छात्रावास के छात्र अय्यर छात्रावास में खाना खाने आते थें। लेकिन आज अय्यर के छात्रों ने इस बात पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बिड़ला छात्रावास के छात्रों को भगा दिया। जिसपर गुस्साए बिड़ला के छात्र 100-150 की संख्या में अय्यर छात्रावास आकर पूरे हॉस्टल पर धावा बोल दिया। इस दौरान 2-3 छात्रों को भी चोटें आईं।

<strong>ये भी पढ़ें- यूपी में पढ़ाई छोड़ बच्चों को सिखाई जा रही चोरी और मजदूरी, VIDEO में देखिए सबूत </strong>ये भी पढ़ें- यूपी में पढ़ाई छोड़ बच्चों को सिखाई जा रही चोरी और मजदूरी, VIDEO में देखिए सबूत

Comments
English summary
BHU student scourge in hostel Breakdown watch the CCTV footage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X