उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BHU में अब विदेशी छात्र से रैगिंग का मामला बना विवाद की वजह

सीनियर्स उनके साथ मारपीट की ये घटना लगातार पिछले दो दिनों से करते आ रहे थे, जहां कुछ और सीनियरों ने उसे बचाया तो उनके साथ भी ये छात्र मारपीट करने लगे।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते दिनों छेड़खानी के बाद शरू हुए कैंपस विवाद में अब विदेशी छात्र के साथ रैगिंग और एसॉल्ट का मामला सामने आया है। जब बीए फस्ट ईयर के फिजी के रहने वाले मुनीश त्रिफील नाम के विदेशी छात्र ने अपने ही फैकल्टी के सीनियर्स छात्रों पर आरोप लगाया है। सीनियर्स उनके साथ मारपीट की ये घटना लगातार पिछले दो दिनों से करते आ रहे थे, जहां कुछ और सीनियरों ने उसे बचाया तो उनके साथ भी ये छात्र मारपीट करने लगे। मामला 13 अक्टूबर का है जब बीए द्वितीय वर्ष के कुछ छात्रों ने बीएचयू के मैत्री जलपान गृह के पास इन से मारपीट की। पीड़ित विदेशी छात्र की तरफ से बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड को लिखित शिकायत दी गई है। बीएचयू प्राक्टोरियल बोर्ड की तरफ से कंप्लेन लेटर को लंका थाने पर भेजा गया है।

छात्र ने यूनवर्सिटी प्रशासन से की शिकायत

छात्र ने यूनवर्सिटी प्रशासन से की शिकायत

दरसअल फिजी के पीड़ित विदेशी छात्र मुनीस क्रिसल ने अपने ही फैकेल्टी के सीनियर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ छात्रों के रैगिंग में असफल रहने पर मैत्री जलपान के पास लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास पर उसे पकड़ लिया और हॉकी-डंडे से उसे पीटने की तैयारी में थे कि तभी कुछ सीनियरों ने उसे बचाया। पीड़ित ने कहा कि अज्ञात छात्रों के खिलाफ उसने प्रॉक्टोरियल बोर्ड और दूतावास में शिकायत की है।

'जानबूझकर किया गया हमला'

'जानबूझकर किया गया हमला'

मुनीस का कहना था कि वो किसी का नाम तो नहीं जानता लेकिन यही उन्हें देखेगा तो पहचान जाएगा। यही नहीं मुनीस ने बताया कि ये सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से उसके साथ किया गया है। वो तो अच्छा था कि जो लोग उन्हें मारने आए थे वही कुछ और भी सीनियर थे। जिन्होंने उसे बचा लिया इसकी लिखित शिकायत उसने प्रॉक्टोरियल बोर्ड और थाना लंका से किया है।

क्या कहती है पुलिस?

क्या कहती है पुलिस?

वहीं इस पूरे मामले पर लंका थाने के इंचार्ज संजीव मिश्र ने OneIndia को बताया कि रविवार को BHU के प्रॉक्टोरियल बोर्ड और फिजी के स्टूडेंट मुनीस क्रिसिल की ओर से शिकायत दर्ज कराई की उसके ही संकाय के कुछ सीनियर स्टूडेंटों ने उसे असॉल्ट करने की कोशिश की है। जिस पर उसने FIR दर्ज किया था वहीं पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है, जल्दी ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।

Read more: PICs: गार्डन में गर्लफ्रेंड को बुलाकर ले गया झाड़ियों में तो कपड़े चुराकर लोगों ने देखिए क्या किया?

Comments
English summary
BHU is in Controversy again for ragging from foreign student
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X