उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BHU गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं का आरोप, लड़कों की छेड़खानी से हैं परेशान

Google Oneindia News

Recommended Video

BHU में Girls Hostel के आगे छात्र करते है हस्तमैथुन, Female Students ने किया Protest वनइंडिया हिंदी

वाराणसी। बनारस हिंदू युनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ गुरुवार देर शाम विश्वविद्यालय परिसर में हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद से छात्राओं में जबरदस्त आक्रोश है। शुक्रवार को छात्राओं ने इस घटना के विरोध में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया। छात्राओं ने सुबह 6 बजे से ही बीएचयू के मेन गेट पर इकठ्ठा होकर आरोपियों की गिरफ्तारी और लड़कियों की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

छेड़छाड़ का आरोप

छेड़छाड़ का आरोप

लड़की ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे वो सलवार सूट पहने बीएचयू परिसर में स्थित कला भवन के सामने से गुजर रही थी तभी बाइक से गुजर रहे दो छात्र उसके पास रुके और उसके साथ अभद्र हरकत की। छात्रा के चिल्लाने पर वो लड़के दोबारा बाइक पर बैठ कर चले गए। खास बात यह है कि यह हादसा उस प्रॉक्टोरियल बोर्ड की चौकी से मात्र 10 मीटर की दूरी पर हुआ जिसके ऊपर पूरी बीएचयू की सुरक्षा का जिम्मा है। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने इसकी शिकायत वार्डेन से की तो उन्होंने उल्टे छात्रा को ही डांटते हुए कहा कि, 'तुम लोग इतनी रात को निकलती क्यो हो, तुमने उनकी बाइक को दौड़ा कर पकड़ा क्यो नही?' ये भी पढ़ें: BHU छात्राओं के आंदोलन की वजह से पीएम मोदी का रूट बदला

महिला हॉस्टल के सामने अभद्र हरकत का आरोप

महिला हॉस्टल के सामने अभद्र हरकत का आरोप

इससे पहले बुधवार को बीएचयू के नवीन गर्ल्स हॉस्टल से ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला आया था जहां कि लड़कियों ने कथित तौर पर एक लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि आए दिन हॉस्टल जा रही छात्राओं को रास्ते में कुछ मनचलों द्वारा छेड़खानी और मोलेस्टेशन का सामना करना पड़ रहा है। हॉस्टल बन्द होने के बाद भी देर रात में कुछ लड़के हॉस्टल की खिड़कियों पर पत्थर मारते हैं, अश्लील इशारे करते हैं, खिड़कियों के सामने अभद्र हरकत के साथ गालीगलौज कर रातभर परेशान करते हैं। लड़कियों का कहना है कि वो कई बार इसकी शिकायत वार्डेन से लेकर प्रशासन तक कर चुकी हैं लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

इस मामले में BHU प्रवक्ता राजेश सिंह का कहना है यह महामना की तपस्थली को बदनाम करने की साइबर साजिश का हिस्सा है। बीएचयू बज नामक साइट से इस तरह के फर्जी खत अरसे से BHU को बदनाम करने के लिए मीडिया में वायरल किये जा रहे है। उनका कहना है कि ऐसी कोई लिखित शिकायत उन्हें अब तक नहीं मिली है।

आंदोलन में शामिल लड़की ने मुड़ाए बाल

आंदोलन में शामिल लड़की ने मुड़ाए बाल

बीएचयू में गुरुवार शाम छात्रा से छेड़खानी के विरोध में BFA(विज़ुअल आर्ट्स) की छात्रा आकांक्षा ने सर मुड़वाया लिया। आकांक्षा का हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन करने की तस्वीर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छा गई है। हालांकि इस मामले में कुछ लोगों को यह भी कहना है आकांक्षा के बाल मुड़वाने के पीछे विरोध प्रदर्शन नहीं है। वहीं इस पूरे मामले में बीएचयू के कुलपति और प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने अजीब खामोशी की चादर ओढ़ ली है। बीएचयू प्रशासन के पास आकांक्षा जैसी विरोध प्रदर्शन कर रही हजारों छात्राओं से मिलने के लिए समय तक नहीं है। ये भी पढ़ें- वाराणसी: तुलसी मानस मंदिर में पीएम मोदी, रामायण पर जारी किया डाक टिकट

हॉस्टल में ताला लगाने का आरोप

हॉस्टल में ताला लगाने का आरोप

छात्राओं के इस तरह आंदोलन पर उतर जाने से बीएचयू प्रशासन काफी परेशान है। लड़कियों का आरोप है कि उन्हें आंदोलन में जाने से रोकने के लिए प्रशासन ने महिला हॉस्टल के मुख्य द्वार पर अंदर से ताला लटका दिया है। छात्राएं एक तरह से हॉस्टल के अंदर ही कैद हो गई है। सोशल मीडिया पर हॉस्टल की फोटो सामने आने के बाद से ही बीएचयू प्रशासन कटघरे में है। फिलहाल लड़कियों को आंदोलन करते हुए करीब 24 घंटे हो चुके है और वे अभी भी बीएचयू के मेन गेट पर जमी हुई हैं। मेन गेट पर काफी बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। आंदोलन में शामिल लड़कियों की गिरफ्तारी की आशंका भी जताई जा रही है।

Comments
English summary
BHU female students protest on obscene activties of boys outside girl hostel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X