उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भीम आर्मी चीफ ने अयोध्या धर्मसभा पर इन दलों के खिलाफ उगली आग, चुनावों में करेंगे मायावती को सपोर्ट

Google Oneindia News

अयोध्या। अयोध्या पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने यहां हुई धर्मसभा पर तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे और भाजपा सरकार निशाना साधा। मुस्लिमों के अयोध्या से पलायन की बातें कीं। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी सांप्रदायिक ताकतों से निपटना है, तो एक मजबूत गठबंधन बनाना होगा। बसपा सुप्रीमो मायावती का सपोर्ट करना होगा और उनकी अगुवाई में अगला लोकसभा चुनाव लड़ना होगा।''

मायावती की अगुवाई में लड़ेंगे चुनाव, अयोध्या धर्मसभा पर कहीं ऐसी बातें

'चाहता हूं भाजपा को हराने मजबूत गठबंधन हो'
चंद्रशेखर ने कहा, ''भाजपा विवादों की जड़ है। ऐसे संप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए मेरा प्रयास रहेगा कि एक मजबूत गठबंधन हो। बीजेपी कहती है कि वह संविधान बदलने आए हैं, लेकिन हम ऐसी सरकार बनाएंगे जो संविधान को माने। संविधान के अनुसार चले। ओबीसी, एसटी-एससी में जितना भी बिखराव था, सब 2 अप्रैल के आंदोलन में एक हो गए थे। 2 अप्रैल के आंदोलन में ओबीसी भाइयों ने हमारा बहुत सहयोग किया। जो संविधान में विश्वास रखते हैं वो सब एकजुट हो रहे हैं।'

'नाकामयाबी छुपाने के लिए नाटक हो रहे हैं'
बकौल चंद्रशेखर , नाकामयाबी छुपाने के लिए सत्ताधारी दल द्वारा नाटक हो रहा है। अब वे भाग कर भगवान राम की शरण में आए हैं। भगवान राम सबके हैं, वह सब की सुनते हैं। उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम व धर्मसभा को लेकर मुझे जो न्यूज़ मिल रही थीं, सब पर मैंने निगाह रखीं। इस्लाम धर्म के लोगों का यहां से पलायन हो रहा है। अयोध्या का शांत माहौल कुछ ये लोग ही खराब कर सकते हैं। ऐसी सूचना मिलने के के बाद वास्तविकता जानने के लिए मैंने अयोध्या आने का निर्णय लिया है।

 अयोध्या, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, भीम आर्मी, चंद्रशेखर उर्फ रावण, भाजपा सरकार, बसपा, बसपा सुप्रीमो मायावती, मायावती , रावण, बीजेपी, ओबीसी, एसटी-एससी, लोकसभा चुनाव, अयोध्या धर्म सभा, विश्व हिंदू परिषद, अयोध्या, फैजाबाद, Uddhav Thackeray, dharma sabha in ayodhya, अयोध्या में धर्मसभा, Ayodhya, Bhima Army Chief Chandrashekhar, Bhim Army, Chandrashekhar alias Ravana, BJP Government, BSP, BSP supremo Mayawati, Mayawati

'माया को करें सपोर्ट'
भीम आर्मी की ताकत का जिक्र करते हुए चंद्रशेखर ने आगे कहा कि मैं अपने लोगों से अपील करुंगा कि वह मायावती के नेतृत्व में चुनाव लड़ें। सांप्रदायिक पार्टी को हानि पहुचाने का काम करें। भाजपा जैसे संप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए मेरा प्रयास रहेगा की एक मजबूत गठबंधन हो। अगला लोकसभा चुनाव बहनजी के लिए भी लड़ा जाए। मगर, हमारा संगठन लोकसभा चुनाव में खुद ​भागीदार नहीं रहेगा, हमारा काम है बसपा के लिए लोगों को जागृत करना। उनके अधिकारों के प्रति उनको एकजुट करना।

सुरक्षा व्यवस्थाएं हुईं सख्त
वहीं, शहर में चंद्रशेखर के आने पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाएं बढ़ा दीं। चंद्रशेखर पर कई मुकदमे थे और उन्होंने काफी समय जेल में बिताया है। उनकी मौजूदगी को लेकर पुलिस के अलावा एजेंसियां भी सतर्क रहीं। वहीं, चंद्रशेखर ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की।

होमगार्ड से धोखा खाने के बाद सब इंस्पेक्टर ने दी थाने में जान, गोली चलने पर मच गया पूरे महकमे में कोहराहोमगार्ड से धोखा खाने के बाद सब इंस्पेक्टर ने दी थाने में जान, गोली चलने पर मच गया पूरे महकमे में कोहरा

Comments
English summary
Bhima Army Chief Chandrashekhar talks about ayodhya dharma sabha & bjp, BSP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X