उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भीम आर्मी के चीफ रावण को किया गया रिहा बोले, भाजपा को हराएंगे

Google Oneindia News

लखनऊ। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण को देर रात जेल से रिहा कर दिया गया है। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा को हराएंगे। जेल से बाहर निकलने के बाद बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे, इस दौरान रावण के हाथ में संविधान की एक प्रति थी, जिसे दिखाते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो लड़ाई शुरू हुई है। गौरतलब है कि रावण को सहारनपुर में जातीय हिंसा के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में जेल में बंद कर दिया गया था।

भाजपा को हराएंगे

भाजपा को हराएंगे

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रावण को समय से पहले रिहा करने का फैसला लिया, जिसके बाद देर रात तकरीबन 2.24 बजे उन्हें रिहा किया गयाा। रिहाई के बाद रावण ने कहा कि भाजपा सरकार 10 दिन के भीतर उनपर कोई ना कोई केस लगाकर फिर से जेल भेजने की कोशिश करेगी। रावण पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था। माना जा रहा है कि योगी सरकार ने दलितों को खुश करने के लिए यह फैसला लिया है। लेकिन जिस तरह से जेल से रिहा होने के बाद रावण ने भाजपा पर हमला बोला और उसे हराने की बात कही है उसने पार्टी की मुश्किल को बढ़ दिया है।

भाजपा के लिए मुश्किल

भाजपा के लिए मुश्किल

आपको बता दें कि भीम आर्मी की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी प्रभाव है, खुद भाजपा के शीर्ष नेताओं ने इस बात को स्वीकार किया था कि कैराना नूरपुर उपचुनाव में भाजपा की हार की एक बड़ी वजह भीम आर्मी थी। इन इलाकों में भीम आर्मी ने दलितों और मुसलमानों को एकजुट करने में सफलता हासिल की थी, जिसकी वजह से भाजपा को यहां हार का मुंह देखना पड़ा था।

यूपी सरकार ने किया था रिहाई का ऐलान

यूपी सरकार ने किया था रिहाई का ऐलान

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया था कि चंद्रशेखर उर्फ रावण को सरकार ने रिहा करने का फैसला लिया है। जारी किए पत्र में लिखा गया कि, चंद्रशेखर उर्फ रावण पुत्र गोवर्धन की रिहाई के संबंध में इनकी माता का प्रत्यावेदन और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के बाद चंद्रशेखर को उनकी मां के प्रत्‍यावेदन पर विचार करते हुए उनके समय पूर्व रिहाई का फैसला किया है। रावण को पहले एक नवंबर तक जेल में रहना था लेकिन अब उसे जल्‍द ही रिहा कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ कलयुगी पिता छह महीने तक करता रहा रेप

{document1}

English summary
Bhim Army Chief Chandrashekhar alias Ravan was released from prison.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X