उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BHEL के डीजीएम की गोली मार कर हत्या, नाले में मिला शव

Google Oneindia News

नोएडा। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के डीजीएम अमित पांडेय (41) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह बुधवार शाम से लापता थे। गुरुवार शाम उनका शव सेक्टर-105 के नाले में मिला। उनकी गर्दन और छाती के बीच गोली मारी गई है। प्रथमिक जांच में पुलिस को मामला लूटपाट का लग रहा है। डीजीएम अमित पांडे (42) भेल के लोधी रोड दिल्ली स्थित कार्यालय में कार्यरत थे। रोज की तरह बुधवार को वह अपने कार्यालय से नोएडा के सेक्टर-104 में सफायर टू स्थित घर के लिए निकले थे लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। रात भर परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन नहीं मिले।

कई बार मेट्रो स्टेशन से पैदल ही घर आते थे अमित

कई बार मेट्रो स्टेशन से पैदल ही घर आते थे अमित

गुरुवार सुबह उनके परिजनों ने थाना सेक्टर-39 में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अमित के दोस्त भी सिटी सेंटर से सेक्टर-104 के बीच के रास्तों पर उनकी तलाश कर रहे थे, तभी शाम को अमित के दोस्त संजय सिंह व एक अन्य ने पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर 105 के पास नाले में अमित का शव पड़ा है। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अमित मेट्रो से दफ्तर आते-जाते थे। कई बार वह वापस आने के दौरान नोएडा स्थित मेट्रो स्टेशन से पैदल ही घर आ जाते थे।

दोस्तों ने खोजा अमित का शव

दोस्तों ने खोजा अमित का शव

बुधवार शाम वह दिल्ली स्थित दफ्तर से घर के लिए निकले थे। देर रात घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की। बुधवार रात को अमित के लापता होने के बाद गुरुवार सुबह से ही अमित के दोस्त संजय सिंह व अन्य ने पहले लोधी रोड से लेकर सेक्टर-32 सिटी सेंटर के बीच पड़ने वाले सभी अस्पताल में जाकर चेक किया।

अमित का शव सेक्टर-105 के नाले में मिला

अमित का शव सेक्टर-105 के नाले में मिला

इसके बाद सिटी सेंटर से अमित के घर सेक्टर-104 के बीच के सभी रास्तों को संजय सिंह व उनके दोस्तों ने बाइक से खंगाला तो 4 बजकर 40 मिनट पर अमित का शव सेक्टर-105 के नाले में मिला। संजय ने इसकी सूचना पुलिस व उनके बहनोई प्रभात द्विवेदी को दी। पुलिस ने पहुंचकर जब शव को निकाला तो उसकी पहचान अमित पांडेय के रूप में हुई।

Comments
English summary
BHEL deputy general manager Amit Pandey was shot dead in Noida
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X