उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारत बंद: पूरे देश में बंद के दौरान दिखे ऐसे नजारे, कोई दिखा बैलगाड़ी पर तो कोई घोड़ों पर

Google Oneindia News

लखनऊ/पटना/रायपुर/भोपाल/चंडीगढ़। भारत में तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस ने पूरे भारत में आज भारत बंद का आवाहन किया है। इस दौरान पूरे देश में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। कांग्रेस पार्टी को भारत बंद के लिए देशभर की 21 विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिला हुआ है। कहीं इस विरोध प्रदर्शन में भीड़ दिखी तो कहीं कम लोगों से ही कांग्रेस के लोगों को काम चलाना पड़ा। इन सबके बीच देश भर में कांग्रेस नेताओं ने अनोखे तरीके से इस भारत बंद का समर्थन किया। कांग्रेसी नेताओं ने कहीं पर बैलगाड़ी से यात्रा निकाली, तो कहीं घोडों पर चढ़कर भारत बंद का समर्थन किया। वहीं एक जगह तो लोगों ने खुद को जंजीरों से बांधकर भारत बंद का समर्थन किया है। चलिए हम आपको दिखाते हैं कांग्रेस नेताओं के अनोखे अंदाज को।

ये भी पढ़ें- अजीत जोगी ने फिर खेला सियासी दांव, काशीराम को भारत रत्न देने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

बलरामपुर में बैलगाड़ी से निकली यात्रा

बलरामपुर में बैलगाड़ी से निकली यात्रा

कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों समर्थकों के साथ जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने बैलगाड़ी पर बैठकर जुलूस निकाला। साथ ही नगर भ्रमण कर व्यापारियों से समर्थन की मांग करते हुए दुकानों को बंद कराया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीर विनय चौराहे पर सभा कर वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सभी मोर्चे पर प्रधानमंत्री मोदी को विफल बताया।

वाराणसी में लोगों ने खुद को किया जंजीर के हवाले

वाराणसी में लोगों ने खुद को किया जंजीर के हवाले

नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस समर्थकों ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मंहगाई को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। सपा समर्थकों ने लोहे के जंजीरों में खुद के हाथों तथा गले को बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों ने प्रदेश की योगी सरकार, केंद्र के मोदी सरकार तथा अरुण जेटली के खिलाफ नारे लगाए। यह प्रदर्शन पेट्रिलियम पदार्थो और महंगाई को लेकर किया गया।

पटना में दिखी गुंडागर्दी

पटना में दिखी गुंडागर्दी

महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए भारत बंद के समर्थन में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव दल-बल समेत राजधानी के राजेन्द्र नगर टर्मिनल पहुंचे। जहां इन लोगों ने ट्रेने रोक दी। केन्द्र और प्रदेश की एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच ट्रेन पर पथराव जैसी सूचनाएं भी सामने आई तथा पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा लोगों की गाड़ियों को तोड़ने की खबरे भी सामने आई।

कानपुर में राजीव शुक्ला ने किया नेतृत्व

कानपुर में राजीव शुक्ला ने किया नेतृत्व

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने भारत बंद का नेतृत्व किया। इस दौरान इन्होंने नरेंद्र मोदी पर तंज कसा और कहा कि मोदी सरकार अपने कार्यकाल में फेल हुई है। उन्होंने कहा महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। मोदी सरकार में अर्थ व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।

फार्रुखाबाद बाद में विफल रहा भारत बंद नहीं जुट सकी भीड़

फार्रुखाबाद बाद में विफल रहा भारत बंद नहीं जुट सकी भीड़

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद ने बाजार बंदी की जिम्मेदारी ली। लेकिन बाजार बंदी की शुरुआत बाजार खुलने से पहले ही कर दी। कांग्रेस के नेताओं ने दुकाने बंद करने को कहा लोगों ने शटर गिराया और फिर शटर खोलकर बैठ गए। जब तक कांग्रेस कार्यकर्ता एक दुकान बंद कराते तब तक दूसरी खुल जाती थी। इस प्रदर्शन में जन समूह की बहुत कमी दिखाई दे रही थी। महगाई और भृष्टाचार के विरोध में कांग्रेस का भारत बंद यहां पूरी तरह असफल रहा।

 उन्नाव में बैलगाड़ी से निकली सांसद

उन्नाव में बैलगाड़ी से निकली सांसद

पूर्व सांसद अनु टंडन के नेतृत्व में भारत बंद का जुलूस उन्नाव में निकाला गया। कलेक्टर का फाटक से निकला जुलूस छोटा चौराहा बड़ा चौराहा आईबीपी टंकी हरदोई पुल होता हुआ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। इस मौके पर हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पुरवा पदाधिकारी मौजूद थे जिलाधिकारी कार्यालय में अनु टंडन ने केन्द्र कि मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा की मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इस मौके पर पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। अपनी लग्जरी गाड़ियों को छोड़कर उन्होंने बैलगाड़ी में बैठकर विरोध किया।

ग्वालियर में दिखा मिला जुला असर

ग्वालियर में दिखा मिला जुला असर

ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस द्वारा बुलाए गए बंद का मिला जुला असर रहा। बंद को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए और लगभग 1400 से ज्यादा पुलिसकर्मी शहर में तैनात किए गए। सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर निकल आए। नतीजतन बाजार नहीं खुले थे और सड़कों पर आवागमन भी काफी कम देखा गया। शहर बंद के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय शर्मा तांगे पर सवार होकर शहर बंद करवाते हुए नजर आए।

रायपुर में घोड़े पर निकली सवारी

रायपुर में घोड़े पर निकली सवारी

बढ़ती महंगाई को लेकर आज बुलाए गए भारत बंद का असर छत्तीसगढ़ में मिला-जुला दिखा। यहां कई तस्वीरें बंद की सामने आईं, चूंकि अधिकतर संगठनों ने कांग्रेस के बंद को समर्थन दिया। लेकिन जिन्होंने इंकार किया कांग्रेसी उनके साथ गुंडागर्दी करते दिखे। बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल समेत बड़े नेता घोड़े पर सवार होकर शहर बंद कराने निकले। वहीं महापौर प्रमोद दुबे बैलगाड़ी में बतौर सारथी की भूमिका में देखे गए।

जुलूस देख दुकानदारों ने दुकान किया बंद

जुलूस देख दुकानदारों ने दुकान किया बंद

सोमवार को पेट्रोल व डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से बुलाये गए भारत बंद का पंजाब में मिला जुला असर देखने को मिला। हालांकि कुछ इलाकों में कुछ देर के लिये पेट्रोल पम्प भी बंद रहे। जालंधर में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष व सांसद सुनील जाखड़ ने केन्द्र सरकार के खिलाफ खुद मोर्चा संभाला व बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विशाल जलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। जाखड़ के साथ सांसद चौधरी संतोख सिंह, विधायक परगट सिंह, विधायक राजिंदर बेरी भी थे। यहां सबसे पहले जाखड़ की अगुवाई में कांग्रेसी कंपनी बाग चौक से दुकानें बंद करवाने निकले व जुलूस को देखते दुकानदारों ने खुद ही दुकानें बंद कर लीं। इस दौरान पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया था।

Comments
English summary
bharat bandh impact in india in many cities leaders did this type of protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X