उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बरेली: कई बच्चों के बाप मौलवी ने 3 तलाक दे बीवी को धक्के मारकर घर से निकाला

मौलवी के थे कई अवैध संबंध, जिस महिला ने 19 साल साथ रह उसके 11 बच्चों को पाला, उसे ही 3 तलाक कह घर से निकाला

Google Oneindia News

Uttar pradesh News, बरेली। एक ओर जहां मोदी सरकार ने लोकसभा में ट्रिपल तलाक का बिल कांग्रेस के वॉकआउट के बाद भी पास करा लिया है, वहीं ऐसे मामले कहीं थमते नजर नहीं आ रहे। अब यूपी के बरेली में फिर एक महिला को तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया गया। महिला से न केवल बच्चा छीना, बल्कि उसके शौहर ने उत्पीड़न की हदें भी पार कर दीं। ​महिला का शौहर है उत्तराखंड के सितारगंज का रहने वाला मौलवी, जो मदरसा संचालक भी है।

'धोखा देकर किया था निकाह, ​फिर 19 साल बाद भगाया'

'धोखा देकर किया था निकाह, ​फिर 19 साल बाद भगाया'

पीड़ित महिला के अनुसार, उसका निकाह 19 साल पहले सितारगंज के ग्राम बघोरी के रहने वाले सय्यद सिराज अहमद उर्फ़(मुन्ने मियाँ) से हुआ था। वह बहेड़ी की रहने वाली है। उसका नाम अर्जुमंद जाफ़री (45 वर्ष) है। अर्जुमंद जाफ़री का कहना है कि जब सय्यद सिराज अहमद से उसका निकाह हुआ था, तब सय्यद सिराज अहमद को उसकी पहली बीवी से 8 बच्चे थे। उस बीवी की मौत हो गई थी, तो मेरे साथ निकाल पढ़ाया गया। लेकिन, सिराज ने मेरे परिजनों से यह बात छिपाई कि उसके 8 बच्चे भी हैं। धोखा देकर मुझसे विवाह किया। फिर भी मैंने उन सभी बच्चों को सगी माँ जैसा ही प्यार दुलार किया।''

'निकाह के कुछ साल बाद फिर एक और महिला फंसाई'

'निकाह के कुछ साल बाद फिर एक और महिला फंसाई'

पीड़ित अर्जुमंद जाफ़री ने आगे बताया, ''हमारे निकाह के कुछ वर्षों बाद मुझे पता चला कि सिराज के अन्य महिला से भी संबंध हैं। इसे लेकर हमारे बीच अनबन होने लगी। विरोध करने पर सिराज पीट देता था।''

'बड़े बेटे की बहु को भी नहीं बख्शा और मुझे निकाला'

'बड़े बेटे की बहु को भी नहीं बख्शा और मुझे निकाला'

''कुछ समय पहले सिराज के बड़े बेटे का निकाह हो गया, तो सिराज ने बड़े बेटे की बीवी से भी अवैध संबंध बना लिए। मैंने उसका भी विरोध किया तो बुरी तरह पीटा। मैं उसे उस अवैध संबंध में बाधा लगी तो तीन तलाक कहकर घर से धक्के मारकर भगा दिया।''

4 साल पहले सऊदी अरब गए भाई की 3 माह पहले हुई वहीं मौत, बहुत कोशिशें कीं लेकिन भारत नहीं आ पाया है उसका शव4 साल पहले सऊदी अरब गए भाई की 3 माह पहले हुई वहीं मौत, बहुत कोशिशें कीं लेकिन भारत नहीं आ पाया है उसका शव

अर्जुमंद जाफ़री का कहना है कि घर से बेघर होने के बाद मैंने बहेड़ी कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस कह रही है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।

ट्रक का मैक्मिमो वैन से भीषण टकराव, 2 महिलाओं समेत 5 मरे, लोगों को लाशें खींचकर निकालीं बाहरट्रक का मैक्मिमो वैन से भीषण टकराव, 2 महिलाओं समेत 5 मरे, लोगों को लाशें खींचकर निकालीं बाहर

Comments
English summary
Bareilly: Woman alleges husband of giving 'triple talaq' after 19 years relationship
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X