उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बरेली का लड़का लाया हांगकांग की दुल्हन, VIDEO में देखिए कैसे बनी बात

Google Oneindia News

बरेली। कहते हैं कि इश्क सरहदों की परवाह नहीं करता है हां, अगर यह इश्क चाइना या पाकिस्तानी सरहदों के पार परवान चढ़े तो इसे पाना-निभाना थोड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि इन मुल्कों कुछ मसलों पर तल्खी के कारण रिश्तों की मिठास फीकी पड़ती जा रही है। बरेली के विशाल और हांगकांग की जेनस लाऊ की प्रेम कहानी भी ऐसे तमाम उतार-चढ़ाव से गुजरी मगर मुकाम तक पहुंच गई। सरहदों को पार कर अब वे शादी के पवित्र बंधन में बँध गए है और उनको उम्मीद है की उनके प्यार की तरह चीन और हिन्दुस्तान के सम्बन्ध भी अच्छे हो जाएंगे।

bareilly man married with hongkong girl

भारतीय परम्परा में रंगीबासी यह है चीन के हॉन्कॉन्ग की जेनस जो अब भारत की देश की बहू बन गई है और दो देशों के बीच हो रहे सम्बन्धों के उतार-चढ़ाव को एक नए रिश्ते में बांधने का काम किया है। हांगकांग की जेनस ने भारत के विशाल सक्सेना से भारतीय परंपरा और रीतिरिवाजों से शादी कर विवाह के अटूट बंधन में बँध गई है। वसंत बिहार कॉलोनी निवासी दिवंगत रवी सक्सेना के बेटे विशाल सुंदरम सक्सेना हांगकांग में बैंकिंग सेक्टर में जॉब करते हैं। जबकि वहीं जेनस लाऊ ट्रांमा स्पेशलिस्ट हैं। विशाल बताते हैं चीन की जेनस से पहली मुलाकात योगा क्लास में हुई थी। इसके बाद दोस्ती आगे बढ़ी और साथ जीने का वादा कर लिया, मगर घर वालों को मनाना इतना आसान नहीं था। मैंने मम्मी को जेनस के बारे में बताया तो वो शादी के लिए राजी नहीं हुई। उधर जेनस के घरवाले भी राजी नहीं थे। वो भारत की कुछ बड़ी आपराधिक घटनाओं का हवाला दे रहे थे। बाद में जब मैंने उन्हें समझाया तो राजी हो गए। इसके बाद मेरी मां जेनस के घर चीन गईं। उसके बाद शादी की अनुमति दे दी और आज लगभग 35 विदेशी बारातियों के साथ चीन प्रान्त के हांगकांग की जेनस और विशाल सक्सेना परिणय सूत्र में जुड़ गए है।

bareilly man married with hongkong girl

एक तरफ भारत और चीन के सम्बन्धों में लगातार खटास पैदा हो रही तो दूसरी तरफ भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सम्बन्ध सुधारने की तरफ ध्यान दे रहे थे। साथ वह भारत को विदेशों में भारतीयों से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपील कर रहे थे, विशाल सक्सेना का कहना है की जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जब शंघाई गए तो विशाल सक्सेना सक्सेना भी वह मौजूद थे प्रधान मंत्री ने भारतियों से अपील की थी की वह अपने पांच दोस्तों को बारात में आने के लिए प्रोत्साहित करे जिसकी वजह से देश पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। विशाल इस बात पर भी खास ध्यान दे रहे है। उनके साथ उनकी शादी में लगभग ३५ से चालीस विदेशी मेहमान आए हैं जिनका नजरिया भी भारत के प्रति बदला है और वह काफी खुश हैं।

<strong>Also Read- आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए तो खुद को बताने लगे भाई-बहन! देखें VIDEO</strong>Also Read- आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए तो खुद को बताने लगे भाई-बहन! देखें VIDEO

English summary
bareilly man married with Hongkong girl in Uttar Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X