उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गांव के नाइयों ने बिगाड़ दिया हुलिया, भेदभाव पर कैंची खामोश

दुकानदार ने कुछ दिन पहले ही नई दुकान खोली थी जबकि गांव में एक समाज के लोगों की सेविंग और हेयर कटिंग करने पर पूरी तरह पाबंदी लगी हुई है...

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

संभल। संभल के फतेपुर समसोई गांव में छुआछूत के चलते एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है। गांव के नाई से छुआछूत करने पर नाइयों ने मिलकर गांववालों को ऐसा सबक सिखाया की लोग अब अपने फैसले पर पछतावा कर रहे हैं।

<strong>Read more: मजनुओं की वॉर्डन आंटी, लड़कियों को देती हैं कमरा और लड़कों को मिल जाती है गर्लफ्रेंड</strong>Read more: मजनुओं की वॉर्डन आंटी, लड़कियों को देती हैं कमरा और लड़कों को मिल जाती है गर्लफ्रेंड

2 महीने में बदल दिया हुलिया

2 महीने में बदल दिया हुलिया

मामला तब बढ़ा जब छुआछूत को लेकर कुछ लोगों ने नाई को खूब खरी-खोटी सुनाई। जिसके विरोध में पूरे गांव के नाई आ गए और 2 महीने तक सभी ने अपनी-अपनी दुकाने बंद कर दी। बता दें की गांव में कुल 7 हेयर कटिंग की दुकाने थी और सभी के बंद हो जाने से गांव वाले परेशान। यहां तक की गांव वालों को हजामत की खातिर गांव से काफी दूर जाना पड़ता। कई लोगों का तो नाइयों के इस फैसले ने हुलिया ही बदल दिया।

भेदभाव पर जब चली कैंची...

भेदभाव पर जब चली कैंची...

दरअसल इस गांव में लटूरी और सुरेश 3 महीने पहले महबूब की दुकान पर हेयर कटिंग कराने पहुंचे थे। दुकानदार ने कुछ दिन पहले ही नई दुकान खोली थी जबकि गांव में एक समाज के लोगों की सेविंग और हेयर कटिंग करने पर पूरी तरह पाबंदी लगी हुई है। आसिफ को इसकी जानकारी नहीं थी तो उसने हेयर कटिंग कर दी। जिसके बाद एक दूसरे समाज के लोगों ने आपत्ति जताई और आसिफ से इस समाज के लोगों की सेविंग और हेयर कटिंग न करने की सलाह दी। जिसके बाद आसिफ ने बात मान ली लेकिन 2 महीने पहले फिर आसिफ की दुकान पर उसी समाज से एक शख्स सेविंग कराने पहुंचा तो आसिफ ने सेविंग बनाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया और फिर मारपीट हो गई।

भेदभाव पर ही जब कैंची हो गई खामोश?

भेदभाव पर ही जब कैंची हो गई खामोश?

इसके बाद वीरेश ने आसिफ के खिलाफ बहजोई थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद गांव में पुलिस फोर्स तक बुलानी पड़ी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। समाज का आरोप है कि हमारे साथ छुआछूत जैसी भावना रखी जा रही है। पीड़ित समाज के लोग विवाद पैदा न करें इसके लिए गांव के सभी दुकानदारों ने अपनी हेयर कटिंग की दुकान 2 महीने तक बंद कर दी। जिससे गांव में लोगों को कफी परेशानी हो रही है। इसके लिए ग्रामीणों को 12 किलोमीटर दूर चंदौसी, इस्लामनगर जाना पड़ रहा है या फिर कुछ लोग खुद से सेव कर रहे हैं नहीं तो भूत बनकर गांव में छुपे बैठे हैं!

<strong>Read more: स्कूल में धर्म परिवर्तन पर दो समुदाय आमने-सामने</strong>Read more: स्कूल में धर्म परिवर्तन पर दो समुदाय आमने-सामने

{promotion-urls}

Comments
English summary
Barber strike on communal fight
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X