मथुरा में मंदिर से हत्थे चढ़ा बांग्लादेशी, 10 साल से वेश बदलकर कर रहा था ये काम
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के फाल्गुन वृन्दावन इलाके से एक बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा गया है। स्थानीय गुप्त शाखा और वृंदावन पुलिस ने जॉइंट एक्शन में गुरुवार सुबह उसे अरेस्ट किया। वह पिछले करीब 10 साल से वेश बदलकर यहां रह रहा था। उसके पास से पासपोर्ट, राशन कार्ड एवं आधार जैसे कई सर्टिफिकेट भी बरामद हुए हैं।

इस्कॉन में करता था पूजा-पाठ
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बांग्लादेशी ने अपना नाम फाल्गुन विकास वैद्य बताया है। वह फाल्गुन वृन्दावन में पवित्र दास के वेश में रह रहा था। इस्कॉन में पूजा-पाठ का कार्य करता था। पिछले 10 सालों से उसे खोजा जा रहा था। पूछे जाने पर उसने कुबूला कि उसने पासपोर्ट, जन्मप्रमाण पत्र, आधार, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, और 2 बैंक पास बुक फर्जी बनवाई थीं। वह मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी रहा है।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें